वनडे करियर में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज

क्रिकेट जगत में T20 और IPL जैसे सीमित ओवरों के मैचों के कारण क्रिकेट दर्शकों के बीच में कुछ ज्यादा ही प्रसिद्ध हो गया है और क्रिकेट के मैदान में या क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंटरटेनमेंट के लिए सबसे जबरदस्त मौका किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकला एक छक्का होता है. मगर क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट जगत में वनडे मैचों में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 10 बल्लेबाज कौन है.10-batsmen-to-put-more-than-100-sixes-in-odi-career.एकदिवसीय मैचों में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज-

सीएल केर्न्स

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर सीएल केर्न्स इस सूची में दसवें नंबर पर हैं. 2006 में वनडे करियर मैचों से सन्यास लेने वाले केर्न्स ने अपने वनडे करियर में 215 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने कुल 153 छक्के लगाए. केर्न्स ने वनडे क्रिकेट में 84.26 के स्ट्राइक रेट से 4950 रन बनाएं.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग भी इस दौड़ में पीछे नहीं. रिकी पोंटिंग में अपने वनडे करियर के 375 मैचों में 162 छक्के लगाए और 13704 भी बनाए. रिकी पोंटिंग का नाम एक महान बल्लेबाजों और महान कप्तानों में गिना जाता है क्योंकि रिकी पोंटिंग के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003, 2007 विश्वकप का ख़िताब जीता और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिकी पोंटिंग से ज्यादा रन बनाने वाला रिकॉर्ड बस क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है.

सौरव गांगुली

इस सूची में आठवीं नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं. सौरव गांगुली को उनके लंबे लंबे छक्कों के लिए बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर के 311 मैचों में 190 छक्के लगाए हैं और सौरव गांगुली क्रिकेट के आक्रामक बल्लेबाजों और कप्तानों दोनों में गिने जाते हैं.

सचिन तेंदुलकर

सबसे ज्यादा रन और छक्कों या फिर कोई इस प्रकार की सूची बनाएं और उसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर के 463 मैचों में 195 छक्के लगाए हैं.

ब्रैंडन मैकुलम

दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ब्रैंडन मैकुलम ने अपने वनडे करियर में 260 मैच खेलकर 200 छक्के लगाए.

एबी डिविलियर्स

अगर कोई ऐसी सूची बने और उसमें एबी डिविलियर्स का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता साउथ अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली सूची में पांचवे नंबर पर काबिज हैं. डिविलियर्स ने अपने वनडे करियर के 225 वनडे मैं अब तक 202 छक्के लगाए हैं और अगर बात करें स्ट्राइक रेट की तो डिविलियर्स का प्रदर्शन कमाल कर रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 101.07 है.

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर कहे जाने वाले माही इस सूची में चौथा स्थान बनाए हुए हैं. अपने हेलीकॉप्टर शॉट की मदद से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर के 313 मैचों में 216 छक्के लगा चुके हैं.

क्रिस गेल

रन मशीन के नाम से मशहूर और T20 और IPL में अपने गगनचुम्बी चक्को से दर्शकों के दिल को लुभाने वाले क्रिस गेल का नाम छक्के लगाने वाली सूची में ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने वनडे करियर 275 मैचों में 253 छक्के लगाए हैं. हालांकि IPL की इस बार की नीलामी में क्रिस गेल को पहले कोई खरीदार नहीं मिला मगर बचे खिलाड़ियों की आखरी बोली में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को खरीद लिया.

सनत जयसूर्या

पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज सनत जयसूर्या भी 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. जयसूर्या की गिनती श्रीलंका के सफल बल्लेबाजों में होती हैं, जयसूर्या ने 445 मैच में 13430 रन बनाए हैं. साथ ही वनडे में लगाए गए उनके छक्कों की संख्या 270 है.

शाहिद अफरीदी

100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी है. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज के नाम 398 वनडे में 351 छक्कों के साथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हैं. वर्तनाम स्थिती जो भी हो पर अफरीदी एक समय में अपने शानदार छक्कों के लिए जाने जाते थे. वनडे में अफरीदी का स्ट्राइक रेट 117.00 है जो किसी भी गेंदबाज के छ्क्के छुड़ाने के लिए काफी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.