युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती

12 जनवरी 2018 को युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती को जिला युवा बोर्ड, स्काउट गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र सीकर के संयुक्त तत्वाधान में श्री राधाकृष्ण मारू राज. बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर में युवा दिवस एवं कैरियर डे के रूप में मनाया गया ।

स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर- नरेश कुमार ठकराल, सीकर सांसद- सुमेधानंद सरस्वती, सीकर विधायक- रतन लाल जलधारी, जिला परिषद सदस्य- ताराचंद धायल, राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य- सुशील कुलहरी व NYKS ( सीकर) जिला युवा समन्वयक- तरुण जोशी के साथ युवाओं को प्रोत्साहित एवं कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शित करने का अवसर मिला ।

सांसद महोदय, एव जिला कलेक्टर ने युवाओ व छात्र/छात्रो को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश पर डालते बताया की आपको विवेकानंद जी को आदर्श मानते हुये इनके निर्देशानुसार अपनी शिक्षा पुर्ण करके कैरियर पर ध्यान देना होगा ।

इस अवसर पर पार्षद अशोक चौधरी, उपनिरीक्षक संगीता मीणा, प्रधानाचार्या- विनिता शर्मा, उर्मिला शर्मा, सीओ स्काउट बसंत लाटा एवं गाइड प्रभारी श्री सुयश लोढा सहित अनेक क्षेत्र की प्रतिभाएं, स्काउट गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र के NYV- सुभाष नेहरा पिपराली ब्लॉक से एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे । NYV- सुभाष नेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.