पुलिस की लापरवाही के कारण दिल्ली में हुई 21 वर्षीय युवक की मौत

भारत की राजधानी दिल्ली में पुलिस की लापरवाही का एक वाक्य सामने आया है जिसके कारण एक डिस्को  जॉकी  की मौत हो गई. युवक की मौत पुलिस बैरिकेड जोड़ने वाली एक तार में  गले में फंसने से युवक की गर्दन कट गई और उसकी मौत हो गई. police baricadeआपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह घटना बुधवार रात्रि की है जब अभिषेक कुमार काम से घर लौट रहे थे तभी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेता सुभाष प्लेस में यह घटना हुई और युवक की मौत हो गई. पुलिस का यह भी कहना है कि युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था.

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह बाइक से शकूरपुर इलाके के एफ ब्लॉक में जा रहा था यहां पर पुलिस ने आधी रात के बाद वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है और वाहनों को रोकने के लिए दो बैरीकेड लगा रखे थे तथा बैरिकेड को एक तार से जोड़ा गया था जिससे युवक तेज गति में होने के कारण तार को देख नहीं पाया और यह घटना घटित हो गई.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 4 पुलिसकर्मियों को इस संदर्भ में निलंबित कर दिया गया है जबकि नेताजी सुभाष पैलेस थाना के स्टेशन हाउस ऑफिसर को जिला लाइन भेज दिया गया है. इतना ही नहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए मतलब लापरवाही के कारण मौत के तहत इस केस की प्राथमिकता दर्ज की गई है और मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है.

https://twitter.com/ANI/status/961480269810294784

उधर मृतक के एक रिश्तेदार सुनील ने बताया कि रास्ते में बैरिकेट्स थे और उन्हें तार से बांधा गया था जब वह आ रहा था तो इतना अंधेरा था कि तार नजर नहीं आया और गले में तार फंसने से उसकी मौत हो गई.  इतना ही नहीं सुनील ने यह भी बताया कि उस जगह पर ना कोई पुलिसकर्मी मौजूद था ना ही कोई PCR थी और अभिषेक से पहले भी एक व्यक्ति तार में फस गया था उसकी गर्दन पर भी उस तार का निशान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.