4.5 लाख भारतीय है Google की आवाज के दीवाने, करना चाहते हैं शादी

Google home और Google home mini के लॉन्च पर गूगल ने एक बेहद दिलचस्प जानकारी शेयर की है. अगर आप भी Android फोन यूज करते हैं और गूगल असिस्टेंट की आवाज सुनकर जानकारी पाना पसंद करते हैं तो इस खबर में आप भी शामिल हो सकते हैं.
गूगल असिस्टेंट में महिला की आवाज में सारी जानकारी मिलती है और गूगल असिस्टेंट की आवाज के भारतीय लोग इतने दीवाने हैं कि उससे शादी करना चाहते हैं. मामला 1-2 तक सीमित होता तो शायद Google इस बात की जानकारी सार्वजनिक नहीं करता मगर यहां एक या दो नहीं बल्कि गूगल असिस्टेंट को पूरे 4.5 लाख शादी के प्रपोजल मिले है.

गूगल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के वीपी रिषी चंद्रा के मुताबिक गूगल असिस्टेंट को भारत की ओर से 4.5 लाख शादी के प्रस्ताव मिल चुके हैं अगर बात करें गूगल असिस्टेंट की तो भारतीय लोग टाइप करने की जगह बोलकर सर्च करने में ज्यादा सरलता महसूस करते हैं इसलिए Google के स्पीकर भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.

[ये भी पढ़ें: अब फालतू की फ्रेंड रिक्वेस्ट से खुद दो-दो हाथ करेगा Facebook]

अगर बात करें गूगल के स्पीकर Google होम और Google होम मिनी की तो यह भी वॉइस असिस्टेंट सर्विस प्रदान करते हैं फिलहाल यह अभी अंग्रेजी में असिस्टेंट सर्विस प्रदान कर रहे हैं मगर आने वाले समय में यह हिंदी को सपोर्ट करने लगेंगे.

कैसे करे Google Assistant का इस्तेमाल

अगर आप भी गूगल असिस्टेंट को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में यूज करना चाहते हैं तो होम स्क्रीन बटन को थोड़ी देर दबाए रखिए जिसके बाद गूगल असिस्टेंट अपने आप आपके मोबाइल में ओपन हो जाएगा मगर ध्यान रहे आपका ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो मतलब Android 6.0 या उससे अधिक होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.