जिले में रहा निर्दलीयो का दबदबा 13 में से 5 निर्दलीय जीते

हरदोई- निकाय चुनाव में जनपद में निर्दलीयों का दबदबा रहा 13 निकाय में से निर्दलियो के खाते में 5 सीटे गई तो वही पर जिले में भाजपा को भारी नुकसान उठाना पड़ा है पार्टी ने 13 निकाय में से महज एक निकाय में ही जीत दर्ज कर सकी है वही पर सपा ने 4 सीट पर कब्जा किया है तो वही पर बसपा के खाते में 3 सीटे आई है।up body election resutजिले में कुछ इस प्रकार जीते नगर पालिका अध्यक्ष

हरदोई सदर से सपा के सुख सागर मधुर ने भाजपा के पारुल दीक्षित को 2416 के अंतर से हराया।
सण्डीला से रईश अंसारी सपा से जीते उन्होने ने भाजपा के प्रदीप जायसवाल को 4146 वोटो से हराया
मल्लावाँ से अंकित जायसवाल निर्दलीय जीते उन्होने भाजपा की सीमा अजय मुंशी को 2871 वोटो से हराया।
बिलग्राम से मो. हबीब निर्दलीय जीते उन्होने से रालोद की मालती रमन को 1290 वोटो से हराया।
शाहाबाद से बसपा से नसरीन बानो ने भाजपा की मालश्री को 2050 वोटो से हराया।
साण्डी से सपा के बाबूराम ने निर्दलीय रीतू गुप्ता को 967 वोटो से हारा दिया
पिहानी से बसपा के डा. साजिद ने कांग्रेस के डा. सईद को 1632 वोटो से हराया।up body electionनगर पंचायत के परिणाम कुछ इस प्रकार से

नगर पंचायत माधौगंज से बसपा के अनुराग मिश्रा ने निर्दलीय हनुमान प्रसाद अग्रवाल को 924 वोटो से हराया।
नगर पंचायत कछौना से निर्दलीय मीनू ने सपा के जयराम को 2716 वोटो से हराया।
नगर पंचायत बेनीगंज से भाजपा की सुशीला वैश्य ने निर्दलीय सुरेंद्र कुमार गुप्ता को 408 वोटो से हराया।
नगर पंचायत कुरसठ से सपा की कल्पना देवी ने निर्दलीय विद्या देवी को 40 वोटो से हराया।
नगर पंचायत पाली में निर्दलीय दीपा ने सपा की साफिया रिजवान को 901 वोटो से हराया।
नगर पंचायत गोपामऊ से निर्दलीय परवीन ने निर्दलीय मोहसीना को 236 वोटो से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.