छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में 8 सीआरपीएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा है मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ जवानों के लिए बेहद दुखद रही सर्च ऑपरेशन के दौरान जूते सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर बैठे माओवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 8 जवान शहीद हो गए. इतना ही नहीं इस घातक हमले में छह अन्य जवान भी घायल हुए हैं और जिनमें से चार की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है.Chattishgarh's Sukmaजानकारी के मुताबिक जवानों पर पहले Id ब्लास्ट से हमला किया गया, उसके बाद फायरिंग की गई. रिपोर्ट के मुताबिक इस घातक हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे. नक्सल प्रभावित सुकमा के किस्तराम इलाके में दोपहर 12:00 बजे से बजेसीआरपीएफ की 212वीं बटालियन पर यह हमला हुआ. जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया.

नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल DG DM ने बताया कि एक पेट्रोलिंग पार्टी बख्तरबंद गाड़ी में किस्त राम से फलोदी के लिए रवाना हुई मगर रास्ते में ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी जानकारी मिलते ही हमने भी अतिरिक्त चार्ज घटनास्थल पर पहुंच आई फिलहाल गोलाबारी रुकी हुई है.

अगर बात करें पिछले साल अप्रैल महीने की तो सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे यह सभी जवान CRPF की 74 वी बटालियन के थे और सभी जवान रोड ओपनिंग के लिए जा रहे थे. नक्सलियों ने हमला उस समय किया था जब CRPF जवान खाना खाने वाले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.