फिर भी

कानपुर देहात की एक सडक इतनी बुरी तरीके से खराब पडी है

कानपुर देहात के मैथा तहसील के भेवान पुल से रसूलाबाद तहसील के सहवाजपुर नहर पुल तक करीब 16 कि0मी0 सडक इतनी बुरी तरीके से खराब पडी है कि उस पर पैदल चल पाना भी मुश्किल हैं.

जहाँ एक तरफ सरकार वादा करती है कि प्रदेश की सडको को गड्डा मुक्त बनायेगे वही साफ तौर पर दिख रहा है कि कानपुर देहात के कुछ ठेकेदारो ने आंखो मे पट्टी और कानो मे रूइ लगा रखी हैं, इस सडक के ठेकेदार ने एक भी गड्डा भरना मुनासिफ नही समझा और जिले के आला – अधिकारियो ने इसपर ध्यान तक नही दिया यह सडक किसान नगर कानपुर से सहवाजपुर रसूलाबाद तक लोगो के आने-जाने का इकलौता मार्ग हैं.

वही कुर्शीखेडा निवासी पवन शुक्ला ने बताया कि यह सडक 2013 के लगभग बन कर तैयार हुयी थी और मुशिकल से 2 वर्ष तक चली होगी तब से आज तक नाही कोइ अधिकारी या ठेकेदार यहाँ दर्शन देने आये है ओरिया ग्राम के योगेंद्र सिंह, शनी यादव, पुष्पेंद्र यादव, गोलू यादव आदि लोग मौजूद रहे.

[स्रोत- सुशील कुमार]

Exit mobile version