फिर भी

आखिर वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत से माफ़ी मांग ही ली, पढ़े पूरी खबर

जिसका सभी जानते है इस बार आईफा अवार्ड 2017 का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया था, जहाँ सभी छोटे और बड़े सितारों ने हिस्सा लिया. सिर्फ इतना ही नहीं सभी ने अपनी अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल भी जीता. इन अवार्ड्स के बीच एक वक्या ऐसा भी हुआ जिसमे वरुण धवन, करण जौहर और सैफ अली खान ने कंगना रनौत की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं जोड़ी. जैसा की इस बात के बारे में हम आपको एक आर्टिकल में पहले भी बता चुके है.

बता दें इस समय वरुण धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी गलती को कबूल करते हुए हुआ माफ़ी भी मांगी है. बेशक यह सिर्फ मजाक में किया था लेकिन वरुण धवन, करण जौहर और सैफ अली खान को यह मजाक इतना महँगा पड़ेगा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. आपको बता दें बेशक वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर माफ़ी मांग ली है लेकिन इसके बाद कंगना के फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

हालांकि वरुण धवन के बाद करण ने बेशक इस बात को लेकर माफ़ी नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर दुःख जताया है. उन्होंने यह बात तक कह डाली है, कि मैं भी इस बात पर यकीन रखता हूं कि परिवारवाद काम नहीं करता. अगर कुछ अहमियत रखता है तो वो है टैलेंट, मेहनत और समर्पण. हमे अवार्ड्स के बीच जो कुछ भी किया वो सिर्फ एक मजाक था. अगर यह बात किसी को बुरी लगी हो तो इस बात का मुझे दुःख है.

जब वरुण धवन को बेस्ट कॉमेडी एक्टर के अवार्ड दिया जा रहा था. तभी सैफ ने वरुण से मजाक करते हुए कहा ‘तुम यहां अपने पापा की वजह से हो’ इसके जवाब में वरुण ने सैफ से कहा तुम भी यहां अपने मम्मी की वजह से हो. इसके बाद करण बीच में बोल पड़े ‘मैं तो यहां अपने पिताजी की वजह से हूं’ जिसके बाद तीनों ने एक साथ चिल्लाया ‘नेपोटिज्म रॉक्स’ इसके बाद तो हद ही हो गयी वरुण और सैफ ने कंगना की खिल्ली उड़ाते हुए गाना गाने लगे ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’ तभी करण ने वरुण और सैफ को बीच में टोकते हुए कहा ‘कंगना न ही बोले तो अच्छा है.’

Exit mobile version