अलग-अलग गांवों में आग लगने से लाखों की गृहस्थी जलकर हुई राख

Nababganj gonda

नवाबगंज (गोंडा ) में अलग-अलग गांवों में आग लगने से लाखों की गृहस्थी जलकर हुई राख

क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 24 घंटे के भीतर हुए अग्निकांड में 05 लोगों की लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर स्वाहा हो गई! मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मंहगुपुर के दक्खिन टोला में मंगलवार को लगभग 12 बजे दिन में अज्ञात कारणों से लगी आग में बेचने पुत्र मिहीलाल के दो छप्पर, अनाज, 05 हजार नगदी, बर्तन, कपड़ा सहित लगभग 50 हजार रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया! गांव के प्रधान संतोष पांडे ने बताया कि स्थानीय लेखपाल को अग्निकांड की सूचना दे दी गई है!

क्षेत्र के ही नवाबगंज गिर्द गांव के सांवल पुरवा में मंगलवार-बुधवार की रात में भोर के 03 बजे कृष्ण देव पुत्र भगवान प्रसाद के छप्पर में अचानक आग लग गई जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आसपास के तीन और छप्पर के मकानों को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया!

ग्रामीणों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तबतक चारों घरों की लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी!

पीड़ित कृष्ण देव ने बताया कि उसके छप्पर के मकान में 65 हजार रुपये नकद रखा था साथ ही भूसा, अनाज, साइकिल, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया!साथ ही छप्पर में बंधी गाय भी झुलस गई!

पीड़ित श्याम बाबू पुत्र हौंसिला, सीतापती पत्नी मोहन और शिवनंदन पुत्र बंसु का गृहस्थी का सारा सामान कपड़ा, ठेला आदि जलकर राख हो गया है!

गांव के प्रधान प्रतिनिधि डॉ शैलेंद्र दुबे ‘संजय’ ने बताया कि पीड़ित परिवारों को यथासंभव मदद दे दी गई है साथ ही स्थानीय लेखपाल को क्षति के आंकलन के लिए सूचित कर दिया गया है जिससे कि पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद भी जल्द से जल्द दिलाई जा सके!

बृजेश सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.