एक और धर्मगुरु खोलेंगे अपना रिटेल स्टोर

अभी कुछ समय पहले तक आप अपने पड़ोस से आयुर्वेद धर्मगुरु बाबा रामदेव जी के मशहूर ब्रांड ‘पतंजलि’ के अलग-अलग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करके स्वदेशी और आयुर्वेदिक प्रोडक्टस का लाभ उठा रहे थे। अब इसी कड़ी में एक और मशहूर धर्मगुरु के प्रॉडक्ट जुडने जा रहे हैं। विश्वप्रसिद्ध धर्म श्रंखला ‘आर्ट ऑफ लिविंग’के प्रवर्तक श्री श्री रवि शंकर जी भी अपने प्रोडक्टस के साथ भारतीय बाज़ार में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के सूत्रों का कहना है की श्री श्री रवि शंकर जी टूथपेस्ट और साबुन बेचने के लिए शुरुआत में 1000 रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं।

Sri Sri Ravi Shankar's Ayurveda Products

भारत के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित श्री श्री रवि शंकर जी, पतंजलि की राह पर चलते हुए अपने ब्रांड के क्लीनिक और ट्रीटमेंट सेंटर भी खोलने जा रहे हैं। इस समय बाबा रामदेव का ब्रांड ‘पतंजलि’ देश की देशी और विदेशी कंज़्यूमर कंपनियों को कांटे की टक्कर दे रही है। इसी ब्रांड को सीधा मुक़ाबला करने के लिए श्री श्री रवि शंकर जी भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए उतर रहे हैं।

हालांकि वो अपना मुक़ाबला पतंजलि से करने की बात को नकारते हैं, लेकिन उनकी व्यापारिक योजना इस टक्कर का सीधा खुलासा कर रही है। शुरुआत में आर्ट ऑफ लिविंग ब्रांड के प्रोडक्टस में टूथपेस्ट, डिटरजंट, घी और कुकीज़ उपभोक्ताओं के लिए आ रहे हैं। ‘श्री श्री तत्व’ नाम के ब्रांड से शुरुआत करने वाली ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ वैसे तो 2003 से कुछ उपभोक्ता प्रोडक्टस की बिक्री कर रही है।

इन प्रोडक्टस में हेल्थ ड्रिंक, मसाले और साबुन आदि जैसे उत्पाद हैं। अभी तक इन प्रोडक्टस की बिक्री ऑनलाइन और मॉडर्न रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचा जा रहा है। लेकिन अब अपनी बिक्री श्रंखला को विस्तार देते हुए लगभग 300 प्रॉडक्ट मार्केट में लाने का इस कंपनी का पूरा इरादा है और इसके लिए उन्होने तैयारी भी कर ली है। भारतीय बाजार को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में करने के लिए इस ब्रांड ने तीन मैन्युफैकचरिंग यूनिट्स को भी तैयार कर लिया है जहां इन प्रोडक्टस का उत्पादन किया जाएगा।

[ये भी पढ़ें : स्वागत कीजिये 200 के नोट का गहरे पीले रंग और सांची स्तूप की तस्वीर के साथ]

श्री श्री आयुर्वेद ट्रस्ट के चीफ एक्ज़्युकीटिव तेज कटपीटिया के विस्तार से बताते हुए कहा की, ‘क्लिनिक्स के जरिए हम पारंपरिक आयुर्वेदिक डायग्नोसिस की पूरी विशेषज्ञता को आगे बढ़ा सकते हैं। हमारा मकसद किसी के साथ प्रतिस्पर्धा करना नहीं है, बल्कि हम आयुर्वेद मार्केट में आगे बढ़ना चाहते हैं।’ अपने नए स्टोर्स को खोलने के लिए स्थान का चयन चल रहा है लेकिन हवा गरम है की ज़्यादातर यह स्टोर्स पतंजलि स्टोर्स के नजदीक ही खोले जाएंगे। फ्रेंचाइज़ इंडिया होल्डिंग्स के चेयरमैन का दावा है की श्री श्री ब्रांड का पहला स्टोर सितंबर माह तक और नवंबर तक इनकी संख्या के 50 होने की पूरी संभावना है। यह कंपनी श्री श्री ब्रांड को फ्रेंचाईजी पार्टनर होने में मदद कर रही है।

पतंजलि का बढ़ते कारोबार ने अच्छी ख़ासी कंपनियों को भी आयुर्वेद और हर्बल प्रोडक्टस की ओर रुख करने को मजबूर कर दिया है। पतंजलि कंपनी ने हाल ही में 10 करोड़ रुपए की कंपनी बनने की शोहरत हासिल करके सभी कंपनियों की नींद हराम कर रखी है और अब एक और आयुर्वेदिक ब्रांड बाज़ार में छाने के लिए आ रहा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.