सेना रैली भर्ती अजमेर केवल पुरुष अभ्यर्थी कायड़ विश्राम स्थली जयपुर रोड अजमेर

1. सेना रैली भर्ती केवल पुरुष अभ्यर्थी कायड़ विश्राम स्थली जयपुर रोड अजमेर राजस्थान 5 मई 2018 से 14 मई 2018 तक आयोजित कि जाएगी।

सेना रैली भर्ती अजमेर केवल पुरुष अभ्यर्थी कायड़ विश्राम स्थली जयपुर रोड अजमेर

2. ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है तथा 12 मार्च 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक होगा सेना भर्ती कार्यालय कोटा की तरफ से सेना भर्ती रैली का आयोजन कायड़ विश्राम स्थली जयपुर रोड अजमेर में किया जा रहा है सेना भर्ती का आयोजन 5 मई 2018 शनिवार से 14 मई 2018 सोमवार तक निर्धारित किया गया है । जिसमें कोटा बूंदी, बारा, झालावाड़ भीलवाड़ा अजमेर राजसमंद और चित्तौड़गढ़ इन 8 जिलों के पुरुष अभ्यर्थी रैली में भाग ले सकते हैं ।

3. विशेष सूचना- जिन उम्मीदवारो के आधार कार्ड में नाम एवं जन्म तिथि, 10वी के प्रमाण पत्र के अनुसार नहीं है वे अपने आधार कार्ड के विवरण को 10वी के प्रमाण पत्र के अनुसार अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर बदली करे और अपनी आगे की प्रकिया जारी रखने के लिए अपना आधार एनरोलमेंट नंबर डालकर अपनी कार्यवाही पूरी करे।

4. भर्ती के लिए निम्न वार पदों का विवरण – सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क स्टोर कीपर टेक्निकल, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक तकनीकी ड्रेसर, सैनिक ट्रेड्समैन. आयु- साढे 17 से 23 साल जो पदवार अलग अलग आयु श्रेणी है।

5. अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु जरूरी दिशा निर्देश- ऑनलाइन आवेदन करने तथा किसी भी प्रकार की सेना भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु आर्मी हेड क्वार्टर की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर login करें। ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2018 से 20 अप्रैल 2018 तक होगा । ऑनलाइन भर्ती का पंजीकरण किसी भी साइबर कैफे/ई-मित्र केंद्र अथवा किसी भी कंप्यूटर जिस में इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो के माध्यम से किया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहले ध्यानपूर्वक सारे दिशानिर्देश पढ़ें अपनी व्यक्तिगत जानकारी उसी प्रकार दें जिस प्रकार मैट्रिक प्रमाण पत्र में दी गई है (जैसे नाम पिता का नाम जन्मतिथि) इत्यादि पंजीकरण प्रक्रिया के लिए ईमेल ID और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है मोबाइल नंबर ईमेल ID से जुड़ा होना चाहिए । डुप्लीकेट पंजीकरण न करें । पंजीकरण के समय किसी भी प्रकार की गलत जानकारी ना भरें । पंजीकरण के समय घर का स्थाई पता सही भरें । एडमिट कार्ड 21 अप्रैल 2018 के बाद अभ्यर्थी ईमेल ID से प्राप्त कर सकता है । अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड ब्लैक एंड वाइट लेजर प्रिंटर से प्रिंट किया हो ।

6. मैदान में प्रवेश करने से पूर्व अभ्यर्थियों के पास जरूरी मूल दस्तावेज होना चाहिए:- जोकी निम्न प्रकार है शिक्षा प्रमाण पत्र और अंक तालिका 3-3 छाया प्रतियां साथ में, मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र ई मित्र से बना हुआ जिसकी 3-3छाया प्रतियां भी साथ हो, चरित्र प्रमाण पत्र फोटो सहित जो 6 माह से पुराना नहीं होना चाहिए इसकी भी तीन-तीन छायां प्रतियां साथ लगाएं, अविवाहित प्रमाण पत्र फोटो सहित 21 साल से कम उम्र वालों के लिए 3-3 छाया प्रतियां साथ में हो, एनसीसी प्रमाण पत्र यदि हो तो, खेल प्रमाण पत्र यदि हो तो- अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय खेलों में सहभागिता तथा राज्य तथा जिला स्तरीय खेलों में प्रथम- दूसरा स्थान अनिवार्य है ।

खेल प्रमाण पत्र 2 वर्ष के पहले का मान्य नहीं है ।आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य है ।व्यक्तिगत विवरण का शपथ पत्र जैसे घर का पता और परिवार का विवरण इत्यादि जरूरी है शपथ पत्र साइट पर दिया हुआ है ।सहमति पत्र सिर्फ जिसकी आयु साढे 17 से 18 वर्ष के बीच हो उम्मीदवारों के लिए । ऑनलाइन आवेदन द्वारा जारी किया हुआ प्रवेश पत्र 3-3 फोटो कॉपी साथ में लेकर आए । 06. रिलेशनशिप सर्टिफिकेट सिर्फ सेवारत सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/शहीद सैनिक एवं विधवाओं के आश्रितों के लिए ।

7. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश भर्ती प्रक्रिया के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी को शारीरिक क्षति पहुंचती है तो उस की जिम्मेवारी सेना की नहीं होगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी का सामान दस्तावेज खो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी सेना की नहीं होगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी नशे की हालत में पाया जाता है तो उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा तथा पुलिस थाने में FIR दर्ज किया जाएगा।

भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले व्यक्ति अपने साथ लिखने और खाने-पीने का सामान साथ लेकर आए।अगर कोई अभ्यर्थी एक से ज्यादा आवास का प्रयोग करता पाया गया तो उसे भर्ती प्रक्रिया से किसी भी स्तर पर बाहर कर दिया जाएगा । भर्ती होने के लिए किसी फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल एवं किसी तरह से हेराफेरी ना करें मूल दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ एक दंडनीय अपराध है ऐसी स्थिति में पकड़े जाने पर उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा तथा पुलिस थाने में फिर दर्ज किया जाएगा ।विवाहित अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए । छोटा उचित टैटू केवल बाजू के अंदरूनी हिस्से और हथेली का पिछले हिस्से में मान्य है ।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के पूर्व अपनी चिकित्सा जांच सिविल चिकित्सा अधिकारी से करवा कर आए क्योंकि नए नियम के अनुसार रैली मेडिकल के बाद एम.एच.रिव्यू मेडिकल के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा । भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाला व्यक्ति सुबह 2:00 बजे ग्राउंड में पहुंचे सुबह 7:00 बजे के बाद किसी को ग्राउंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.