फिर भी

अपनी पारी में चौके-छक्कों से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Batsman who scored more than Fours and sixes in his inning

क्रिकेट जगत में जबसे टी20I ने एंट्री मारी है, तब से ही वनडे क्रिकेट का भी कायापलट हो गया है। वनडे में पहले जहां पूरी टीम मिलकर 250-300 रन बनाती थी। तो अब वहीं अकेला खिलाड़ी ही दोहरा शतक ठोक देता है। वनडे में भी जमकर चौके-छक्कों की बारिश होती है और ये बारिश इतनी बढ़ जाती है कि नौबत एक मैच में बाढ़ जैसी हो जाती है। आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने चौकों-छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बना दिए। तो आइए जानते हैं फन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने एक ही मैच में कर दी चौकों-छक्कों की बारिश।

1. रोहित शर्मा 264 रन( चौके-छक्कों की मदद से 186 रन): ये तो सब जानते हैं कि जब रोहित शर्मा अपने रंग में होते हैं, तो उन्हें रोकना विरोधी टीम के गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर होती है. वनडे क्रिकेट में दो दोहरा शतक ठोकने वाले रोहित इकलौते बल्लेबाज हैं. साथ ही उनके नाम एक मैच में चौके-छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। और इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे. रोहित ने चौके-छक्कों की मदद से कुल 186 रन बनाए थे. रोहित ने बाउंड्रीज की मदद से इतने रन बना दिए कि कोई दूसरा बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के पास भी नहीं है.

2. मार्टिन गप्टिल 237* (चौके-छक्कों की मदद से 162 रन): कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में सुमार मार्टिन गप्टिल इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. गप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 के विश्व कप में धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी में गप्टिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. गप्टिल ने नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले में 24 चौके और 11 छक्के जड़कर 237 में से 162 रन सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से बनाए थे.

3. शेन वॉटसन 185* (चौके-छक्कों की मदद से 150 रन): कौन नहीं जानता ऑस्ट्रेलिया का ये धुरंधर कितना खतरनाक खिलाड़ी रहा है. वॉटसन गेंद से कमाल दिखाने के साथ-साथ बल्ले से भी कहर ढाने के लिए जाने जाते रहे हैं. 11 अप्रैल साल 2011 की तारीख बांग्लादेश के प्रशंसक और खिलाड़ी कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि इस दिन वॉटसन ने उन्हें छठी का दूध याद दिला दिया था। वाटसन ने 185 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 15 छक्के ठोके थे. साथ ही उन्होंने चौके-छक्कों की मदद से कुल 150 रन बना डाले थे. इस लिहाज से वह सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं.

4. रोहित शर्मा 209 (चौके-छक्कों की मदद से 144 रन): ये रोहित शर्मा के करियर का पहला दोहरा शतक थ। रोहित ने कंगारू टीम की जमकर धुलाई की थी और उन्हें दिन में तारे दिखा दिए थे. रोहित ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 209 रन बनाए थे और उनके बल्ले से 12 चौके, 16 छक्के निकले थे. रोहित ने पूरे मैच में 144 रन चौके-छक्कों की मदद से बनाए थे.

5. वीरेंद्र सहवाग 219 (चौके-छक्कों की मदद से 142 रन): कौन नहीं जानता की नजफगढ़ का नवाब कितना खतरनाक बल्लेबाज रहा है. उसका चलना मतलब विरोधियों का पस्त होना माना जाता था. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बल्ले की आग से उनके पसीने छुटा दिए थे. सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली थी. और उन्होंने इस पारी में 25 चौके, 7 छक्के जमाए थे. सहवाग ने इस पारी में 142 रन सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से ही बना दिए थे.

Exit mobile version