गुड़ामालानी में बेनीवाल ने किया जनसम्पर्क

गुड़ामालानी आगामी 4 फरवरी को बीकानेर में हुंकार महा रैली भाग पार्ट-3 के मद्देनजर गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में खिंया राम बेनिवाल( जो ग्राम पंचायत मंगले की बेरी के सरपंच है) ने जनसम्पर्क किया बेनीवाल ने सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में भाग लेने की अपील की उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए जो किसान व युवा उत्सुक है वो अपने अपने निजी साधनों से बीकानेर पहुंचे

बेनीवाल ने किया जनसम्पर्क

किसान हुँकार महारैली पार्ट -3 में अगर कोई किसी प्रकार की समस्या होने पर मेरे से सम्पर्क में रहे वर्तमान आलपुरा सरपंच मघराज जी माचरा ने गुड़ामालानी विधानसभा में पीले चावल देकर किसान हुँकार पार्ट -3 में चलने का न्योता दिया इसी के साथ मंगले की बेरी के उपसरपंच मुजीबुर्रहमान शम्मा ने भी जनसम्पर्क किया व रैली में चलने का न्योता दिया और भी कई स्थानों से चलने का आह्वान किया

ओमप्रकाश गोदारा जैसलमेर, किशन सियोल, रामाराम जाखड़ खुडाला, गोरखाराम बेनीवाल मंगले की बेरी, खेतसिंह चौधरी छोटू, गोगाराम मेघवाल मंगले की बेरी, रिड़मल राम भील, जोगाराम बिश्नोई, नेमाराम उडासर, भूराराम गोदारा उडासर, लक्ष्मण राम धोरीमन्ना, लोहारवा से हनुमानजी भाम्भू जो नव सृजन संस्थान के सचिव है, विरधाराम सिल्का बांड, मोखावा से पूर्व उपसरपंच अशोकजी शर्मा, परबत पटेल बांटा, शेलाराम राम देवासी नगर, जगदीश लोहारवा,

बाबूराम रबारी सिंधास्वा, बाबूराम मेघवाल भाखरपुरा, छात्र नेता हमीराराम जाणी भीमथल, पुखराज भालीखाल, किसन आईटी सेल आलपुरा, गुड़ामालानी कॉलेज के छात्रनेता गेनाराम प्रजापत मंगले की बेरी, हुसैन खां लोलावा, ओपी साईं आड़ेल, तेजाराम सारण धोलानाडा, जोगाराम बलियारा धोलानाडा, देवाराम राम खुबडी बेरी,जोगाराम रबारी उण्डडी, जोधाराम नागल मोखावा, राजूराम साईं आडेल,राजूराम हुड्डा नोखड़ा, मोहन थोरी मेहलू, रामाराम मईया बूढ़ जैतमाल, उगरा राम कड़वासरा छोटू, इन्होनें अपने क्षेत्रों में पीले चावल देकर रैली में चलने का न्योता दिया

[स्रोत- नरीगाराम सारण]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.