IPL 2018 : क्रिस गेल द्वारा किया गया यह कैच किसी कारनामे से कम नहीं

क्रिस गेल का नाम सुनते ही दिमाग में छक्के चौके आने लगते हैं. यह बात अलग है कि IPL के पिछले सीजन में क्रिस गेल का बल्ला शांत रहा मगर मौजूदा सीजन में क्रिस गेल जमकर गेंदबाजों पर कहर बरसा रहे हैं. मगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए जो कैच क्रिस गेल ने पकड़ा है वह किसी कारनामे से कम नहीं है और इसे देखकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को अपने किए हुए फैसले पर पछतावा आ रहा होगा.best catch of crish gayle in ipl 2018रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में गेल ने अपनी जबरदस्त फिटनेस का सबूत देते हुए जाइव लगाकर शानदार कैच लपका और अन्य खिलाड़ियों सहित अंपायर को भी हैरत में डाल दिया. इस प्रकार की फील्डिंग करते हुए गेल को बहुत कम देखा जाता है शायद इसी वजह से अंपायर को भी निर्णय लेने में तकलीफ हुई और रिप्ले सहारा लिया.

होल्कर स्टेडियम में अक्षर पटेल राजस्थान की पारी का चौथा ओवर डाल रहे थे चौथे अलवर की चौथी गेंद पर क्रिस गेल ने अजिंक्य रहाणे द्वारा बैकवर्ड पॉइंट पर खेले गए शॉट को कैच में बदल कर सबको हैरत में डाल दिया. रिप्लाई में साफ-साफ देखा गया कि गेल ने गेंद को जमीन पर छूने से पहले ही लपक लिया था और इस प्रकार अजिंक्य रहाणे को वापस जाना पड़ा.किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत IPL 2018 के 30वें मैच में राजस्थान रॉयल को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बनाने का अपना दावा भी मजबूत किया. इस जीत के बाद पंजाब की टीम 9 मैचों में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.