फिर भी

‘Bharat Ke Veer App’ हुआ लांच कैसे करे शहीद जवानो की आर्थिक मदद

Bharat ke veer app in hindi

भारत के सुरक्षा जवानो के लिए आज खुशी का दिन है क्योकि भारत के गृहमंत्री श्री राजनाथ जी ने सोमवार को भारत के वीर एप्प की लॉन्चिंग की जिसकी हेल्प से पुरे देश का कोई भी नागरिक शहीद होने वाले जवानो को अपनी छमता के अनुसार मदद कर सकता है.

लहीं में “राष्ट्रीय पुरुस्कार” से सम्मानित फिल्म अभिनेता “अक्षय कुमार” ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो में इसका जिक्र किया और लोगो की राय मांगी थी. उस वीडियो के सुझाबो से प्रेरित होकर अक्षय कुमार ने भारत सरकार से सिफारिश कर “भारत के वीर” वेब पोर्टल और मोबाइल ऍप को तैयार कराया है.

इस ऍप से ये फायदा होगा जो भारत के लिए शहीद हुए जवानो को कुछ आर्थिक मदद करना चाहते है पर किसी कारण उनसे संपर्क नहीं कर पाते है. अब उन मददगारों को कही और जाने की जरूरत नहीं है वो इस ऍप या वेबसाइट से उनकी जानकारी ले सकते है और मदद कर सकते है.

मदद करने की अधिकतम राशि 15 लाख रूपये रखी गयी है उसकी अलावा भी अगर कोई मदद करना चाहता है तो कर सकता है.

साथ ही आपको बता दे कि मोबाइल ऍप अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है पर वेबसाइट पर जाकर आप मदद कर सकते है. उसके लिए आपको www.bharatkeveer.gov.in पर विजिट करना होगा और जल्द ही मोबाइल ऍप भी लांच कर दी जाएगी.

Exit mobile version