फिर भी

#भारत_नही_झुकेगा: ट्विटर पर जमकर विरोध हो रहा है ‘मेड इन चीन’ का कैंसिल किये जा रहे ऑनलाइन आर्डर

ट्विटर पर 13 जुलाई को 12 बजे से #भारत_नही_झुकेगा के टैग के साथ यूजर ट्वीट कर रहे है यहाँ तक की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के आर्डर तक को लोग कैंसिल कर रहे है इसका मतलब है भारत के लोग अब पूरी तरह से चीन के सामान का खरीदने से विरोध कर रहे है.

पिछले कुछ दिनों से सिक्किम में भारत और चीन के सीमा पर विवाद चल रहा है, सीमा पर चीन अपनी जबरदस्ती दिखा रहा है चीन सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में सड़क बना रहा था किन्तु भारत ने उसका विरोध किया और सड़क कार्य को बीच में रुकवा दिया जिसकी बजह से दोनों देशो के बीच काफी तनाव देखने को मिल रहा यही है.

पिछले हफ्ते चीन की मीडिया ने भारत को खुली चेतावनी भी दे डाली थी, अपनी चेतावनी में कहा था भारत का हाल 1962 से भी बुरा कर देंगे इस धमकी को सुनकर हर भारतीय का खून खोल गया उसी समय से पुरे भारत देश में चीन के सामान का विरोध हो रहा है.

ये विरोध इतना सर चढ़कर बोल रहा है की अब ट्वीटर पर #भारत_नही_झुकेगा का टैग नंबर 1 की ट्रेंडिंग में आ रहा है .

आइये आपको बताते है ट्विटर पर लोग #भारत_नही_झुकेगा टैग के साथ क्या-क्या ट्वीट कर रहे है-

इस यूजर ने अपना बुक किया हुआ मोबाइल फ़ोन कैंसिल करके ये सावित किया है वो अपने देश के प्रति कितनी भक्ति है…

https://twitter.com/realkeerthi/status/885363175813562368

ट्वीटर पर राहुल गाँधी का भी मजाक बनाया जा रहा है #भारत_नही_झुकेगा टैग के साथ…

एक यूजर ने साफ-साफ लिखा है चीन और पाकिस्तान के लिए…

Exit mobile version