बजट 2022-23 

Pie chart on a stock chart with a budget

जट 2022-23                                                   

        अगले वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट कोरोना जैसी महामारी के दौर में ही पेश होने वाला है| ऐसे में इस वजह से देशवासियों द्वारा उम्मीदें लगाई जा रही है, कि यह मांग को बढ़ावा देगा और रोजगार के अधिक मौके सामने आएंगे क्योंकि कोरोना के दौर में ही लोगों के स्वास्थ्य संबंधी खर्चों में काफी हद तक बढ़ोतरी हुई है। लोगो को अपने काम को छोड़कर अपने घर वापस जाना पड़ा। दिहाड़ी मजदूरों पर इसका सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ा था, क्योंकि उन्हें अपनी रोजी-रोटी छोड़, अपने काम को छोड़ अपने घर पैदल ,साइकिल या बहुत सी दिक्कतों का सामना कर घर की तरफ वापस लौटना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर वर्क फ्रॉम होम( प्राइवेट सेक्टर) के कारण भी कई खर्चे बढें हैं। इसलिए रोजगार की बढ़ती अनिश्चितता के चलते आकस्मिक फंड बनाने की जरूरत मजबूत हुई है। ऐसे में इस वर्ष के बजट से काफी उम्मीदें  हैं| कि सरकार द्वारा 80C के तहत निवेश पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ा सकती है। जिससे ना  आम निवेशकों को लाभ होगा, घरेलू निवेशकों को निवेश का लक्ष्य हासिल करने में भी काफी हद तक मदद मिल सकती हैं। और इससे आम जनता को कुछ हद तक राहत मिल सकती  हैं।

बजट सत्र की शुरुआत

बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। 31 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। यह सत्र दो भागों में आयोजित होगा। पहला हिस्सा बजट सत्र का होगा जो 11 फरवरी को समाप्त होगा। और दूसरा हिस्सा 14 मार्च को शुरू होगा और 8 अप्रैल को खत्म होगा।

कब और कहां पर पेश होगा बजट

बजट 2022-2023 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में 1 फरवरी 2022 को पहला आम बजट पेश किया जाएगा। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। कोरोना महामारी के चलते इस बार देशवासियों को बजट से पहले से ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई है,तथा इससे कारोबारियों और व्यापारी वर्ग को भी आशा है कि उनके बिजनेस और कल कारखानों को उबारने के लिए सरकार खास प्रावधान लाएगी। आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के लिए नई नई योजना है और फंडिंग मिलेगी।

हेल्थ बजट: हेल्थ बजट के लिए सरकार अधिक पैसे दे सकती हैं,जैसे कि पिछले बजट में किया गया था। ।

डिजिटल बजट: इस बार का बजट पूरी तरह से डिजिटल होगा, और बजट कॉपी के पुलिदें नहीं दिखेंगे पहले बजट वाले दिन संसद भवन के बाहर बजट पेपर की बड़ी-बड़ी गठरी दिखती थी। अब यह पूरी तरह से ग्रीन और डिजिटल हो गया है। अब बजट की कुछ ही कॉपी छपती है, बाकी बजट मोबाइल एप पर पढना होता है।इसके अलावा डीडी न्यूज़ पर भी लाइव देख सकते हैं, साथ ही सोशल मीडिया वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

आर्थिक सर्वेक्षण                                             

 बजट से पहले सरकार आर्थिक सर्वेक्षण जारी करती है। इस बार 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया जाएगा। यह सर्वेक्षण संसद के पटल पर रखा जाएगा। इस सर्वेक्षण में देश की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है, जिसमें पिछले 1 साल का पूरा हिसाब होता है मौजूदा अर्थव्यवस्था में क्या चुनौतियां है और उससे कैसे निपटना है इसके बारे में सर्वेक्षण में जानकारी दी जाती है।

नई बजट से निवेशको को क्या है उम्मीद                                                                                        इस साल केंद्र सरकार का ध्यान कोरोना महामारी से अर्थव्यवस्था को उबारने और देश के आर्थिक सुधार में तेजी लाना है। साथ ही देश की स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक मजबूत करने के उपायों की भी घोषणा होने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के बीच इंडस्ट्रीज, स्टार्टअपस से लेकर नाँन टैक्सपेयर्स की नजर बजट पर लगी है। सभी को उम्मीद है कि इस बार कुछ ना कुछ राहत की सौगात अवश्य मिलेगी। देश में नए आइडिया और नई थीम लेकर बिजनेस शुरू करने वाले स्टार्टअप को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं।

इसके साथ ही कई सारे क्षेत्रों में भी उम्मीदें बढ़ी हैं जैसे – 

  • स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा में इजाफा।
  • वर्क फ्रॉम होम अलाउंस टैक्स छूट।
  • इंश्योरेंस,मेडिक्लेम और 80C में छूट।
  • इंश्योरेंस पर जीएसटी से राहत।
  • फिनटेक को कर राहत की आस।
  • ऑटोमोबाइल क्षेत्र को मिलेगी राहत।
  • डिजिटल इंडिया को बढ़ावा ।
  • प्रोत्साहन पैकेजो की उम्मीद ।
  • रियल एस्टेट क्षेत्र को मिलेगा बूस्ट।
  • कोरोना मरीज और उनके परिवारों को राहत ।
  • ज्वेलरी उद्योग ने सामने रखी माँगे ।
  • एम एस एमई को बजट से बड़ी उम्मीदे।
  • इनकम टैक्स की 80डी सेक्शन में बदलाव ।
  • किफायती घर खरीददारों को राहत।
  • पीपीएफ की सीमा 3 लाख होने की उममीद ।
  • हेल्थकेयर क्षेत्र को आवंटन बढ़ने की
  • हॉस्पिटैलिटी सेक्टर कि आस।
  • किसानों को मिल सकती है बड़ी सौगात
  • शेयर बाजार की ओर से माँग।
  • क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संभावना।
  • विमानन उद्योग रहा है उम्मीदे।
  • एफ एम सी जी क्षेत्र ने जताई इच्छा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.