नोकिया 3310 के लिए बम्पर प्री ऑर्डर बुकिंग

Bumper preorder booking for Nokia 3310

हाल में एचएमडी ग्लोबल ने पॉपुलर फीचर हैंडसेट नोकिया 3310 लॉन्च किया है स्मार्टफोन मार्केट में एचएमडी ग्लोबल ने इसे जनवरी महीने में लांच किया था. अब इसकी प्री बुकिंग में यह सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है.

ब्रिटिश मोबाइल फोन रीटेलर कारफोन वेयरहाउस ऐसी पहली कंपनी है जिसने इस पॉपुलर हैंडसेट की प्री रजिस्ट्रेशन शुरू की है. ख़बरों की माने तो इस फीचर फ़ोन की मार्किट में काफी डिमांड है. वापसी नोकिया 6 स्मार्टफोन से हुई और ब्रांड के प्रशंसकों ने इसे हाथों हाथ लिया.

इस फ़ोन की पहली फ़्लैश सेल में ही यह फ़ोन मात्र 1 मिनट में आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. इसके बाद नोकिया 3 और नोकिया 5 भी लॉन्च किये गए इसके अलावा रिसर्च फर्म कैप्टीफाय ने दावा किया है कि फ़ीचर फोन लॉन्च किए जाने के बाद से नोकिया ब्रांड को लेकर उत्सुकता बढ़ी है.

नोकिया के सर्च में 797 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दूसरी तरफ, विश्लेषकों का मानना है कि नोकिया में सिर्फ 2.5जी कनेक्टिविटी होने के कारण इसे अमेरिका और कनाडा जैसे मार्केट में नुकसान होगा. क्योंकि इन पश्चिमी देशों में यह कनेक्टिविटी नहीं उपलब्ध है.

एचएमडी ग्लोबल के सीईओ ने कहा है कि नोकिया के भारत में बेचे जाने वाले सरे हैंडसेट भारत में ही बनेंगे. जाहिर Nokia 3310 भी मेड इन इंडिया होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जून से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगा.

वही बात करे एक और नोकिया 3310 की जिसे रुस की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी कैवियार ने आइकॉनिक नोकिया 3310 का रिस्टाइल वर्जन तैयार किया है. इस वर्जन का नाम है नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन.

खास बात ये है कि इसके पीछे रूस के प्रेसिडेंट व्लादमीर पुतिन के चेहरा बनाया गया है. इसके साथ ही रूस के नेशनल ऐंथेम की की एक लाइन लिखी हुई है. इस फोन की कीमत 1,700 डॉलर यानी करीब 1,13,200 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.