लक्ष्मणगढ़ हाईवे पर बस-ट्रेलर की हुई जोरदार भिड़ंत, 5 की मौके पर मौत

3 जनवरी की सुबह करीब पौने आठ बजे रतनगढ़ – फतेहपुर के बीच रोलासाबसर के पास राजस्थान लोक परिवहन( RJ 07 PA 8616) ट्रेलर से टकरा गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई की बस और ट्रेलर के परखचे उड़ गए। दुर्घटना होने के बाद बस और ट्रेलर को पहचान पाना मुश्किल था। टक्कर के बाद स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया।

Bus-trailer

करीब 15-20 मिनट बाद प्रशासन भी मौके पर पहुचा। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि रोडवेज बस को लोक परिवहन बस का ड्राइवर लापरवाही से चलाते हुए एवम रोडवेज से पहले सवारी उठाने के लिए ओवरटेक की कोशिश कर रहा था, तो धुंध के कारण सामने से आया ट्रैलर दिखाई नही दिया और ट्रेलर- बस की भिड़ंत हो गई।

अभी तक कुछ मृतको और घायलों की पहचान हो पाई है, जिनकी सूचि निम्न है:-
रोलसाबसर एक्सीडेंट में मृतको के नाम:-

सिराजुद्दीन पुत्र इशाक (नि. वार्ड न.29 सरदारशहर)
बरकत अली पुत्र अबदुल अजीज (नि. वार्ड न.4 सरदारशहर)
मनीराम पुत्र सोहनराम चारण (निवासी गणेश मंदिर सरदारशहर)
गोपीराम पुत्र खेताराम नाइक (नि. बिकमसरा, सरदारशह
सुरेंद्र सिंह (नि कवलासर, सरदारशहर)

Bus-trailer

रोलसाबसर हादसे में घायलों की के नाम:-

किशोर कुमार पुत्र सोहनलाल ढोली (मैनासर रतनगढ़) पवनकुमार ओसवाल (राजवाला कुआ सरदारशहर) जगवीर पुत्र त्रिलोक सिंह जाट (सरदारशहर ), निरंजन कुमार पुत्र राजेश कुमार (वार्ड नंबर 34 रतनगढ़) सांवरमल पुत्र उदाराम जाट (रामसीसर) दशरथ पुत्र बलराम ब्राह्मण (बिकामसरा सरदारशहर), श्यामलाल पुत्र शिवदत्त शर्मा (मेहरासर सरदारशहर), महेंद्र पुत्र खेताराम मेघवाल (ठिठावता रतनगढ़), हरमान पुत्र और आसुनाथ साजनवासी (नोखा), राजूराम पुत्र रामदत्त शर्मा (गाजूसर सरदारशहर) राकेश पुत्र बालाराम जाट (बिरमसर चूरु), राजेश पुत्र महावीर प्रसाद शर्मा (वार्ड नंबर 22 रतनगढ), सुभाष पुत्र गोपाल राम जाट (बिरमसर चूरु), सुरेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत (अलखपुरा), शंभू सिंह पुत्र श्रवण सिंह राजपूत ठिठवता (रतनगढ़ ), अशोक कुमार पुत्र बजरंग लाल जाट (रतनगढ) मुकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह जाट (रतनगढ), अरमान पुत्र मुबारिक मणियार (रतनगढ), मुबारिक पुत्र आसीन (वार्ड नंबर 10 रतनगढ), आदि आदि लोग हादसे में घायल हुए है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.