उन्नाव रेप के आरोपी BJP विधायक को डीजीपी बख्श रहे इज्जत, अब सीबीआई करेगी गिरफ्तारी का फैसला

उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पुलिस ने जहां शिकंजा कसना शुरू कर दिया है तो वहीं डीजीपी बीजेपी विधायक को अभी तक इज्जत बख्शी रहे हैं और माननीय लगा कर संबोधित कर रहे हैं. बढ़ते दबाव के बीच आरोपी विधायक के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. वहीं राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केस को सीबीआई के हवाले किए जाने की जानकारी दी.djp unnao

प्रेस वार्ता करते हुए डीजीपी ओमप्रकाश ने गैंगरेप के आरोपी विधायक को माननीय विधायक कहकर संबोधित करते हुए पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें अभी वह दोषी करार नहीं दिए गए हैं तो इस नाते माननीय कहना गलत नहीं है.

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की शुरूआत से जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर जनपदीय पुलिस ने जांच शुरू की. 164 के बयान में पहले विधायक के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था जिस कारण उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई 3 अप्रैल 2018 को पीड़िता के पिता के साथ मारपीट की घटना हुई जिसके बाद उनकी मौत हो गई क्योंकि जिला चिकित्सालय कारागार के स्तर पर कुछ आरोप लगे और उनकी अलग-अलग जांच हुई.

एसीएमओ की कमेटी ने उपचार की छानबीन की जिसमें पता चला कि पता चला कि जेल में दाखिल होने से पहले समुचित चिकित्सकीय परीक्षण नहीं कराया गया और साथ ही जिला अस्पताल में भी उपचार के दौरान लापरवाही मिली. हालांकि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई लापरवाही के कारण जांच टीम सख्त नाराज दिखे जिससे CMS और उपचार अधिकारी को निलंबित कर दिया.

उन्होंने बताया कि चार जून की घटना के केस की विवेचना सीबीआई ट्रांसफर करेगी जबकि एसआइटी भी अपनी कार्रवाई करती रहेगी. डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सीबीआई गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेगी कि विधायक को गिरफ्तार करना है या नहीं. उन्होंने कहा कि मुकदमे की विवेचना को सीबीआई को ट्रांसफर किया है. डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा-विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को कोई बचा नहीं रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.