गन्नौर में चांद मोहम्मद बने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नांदल ने कल अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की, डॉक्टर धर्मवीर नांदल जी के साथ BJP के काफी कार्यकर्ता मौजूद इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा ने गन्नौर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बताया कि पार्टी ने काफी सोचने समझने के बाद यह फैसला किया है.Chand Mohammad became the district president of Minority Front in Gannaurडॉक्टर धर्मवीर नांदल जी ने उनको बताया कि आप अपनी 18 सदस्य कार्यसमिति की घोषणा कर सकते हैं और आप अपनी टीम को पूरा डॉ धर्मवीर नांदल ने बताया कि इसमें चार उपाध्यक्ष दो चार एक कोषाध्यक्ष एक मीडिया प्रभारी दो इसके सह मीडिया प्रभारी एक सोशल मीडिया प्रभारी दो इसके सहप्रभारी और जितने भी बाकी बचे हैं बाकी जिला कार्यकारिणी सदस्य बना सकते हैं.Chand Mohammad became the district president of Minority Front in Gannaurइस पर चाँद मोहम्मद ने भी आश्वासन दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो भी काम मुझे सौपे जाएंगे. मैं हर तरह से हर अपनी कोशिश से उनको पूरा करने की कोशिश करूंगा और जो मुझे यह दायित्व दिया गया है इस को तह दिल से निभाने की कोशिश करूंगा और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में मैं सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से काम करूंगा.

इस अवसर पर आजाद सिंह नेहरा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निशांत छोकर, पुरखास मंडल के महामंत्री श्री सुखबीर प्रजापत, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश स्वामी, बड़ी इंडस्ट्रीज एरिया के प्रधान पंडित शमशेर शर्मा, गन्नौर पालिका के प्रधान ईश्वर चंद्र, ऐसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ऋषिराज, हैप्पी कीटी स्कूल की प्रिंसिपल रितिका अशोक आदि बहुत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

[स्रोत- सहदेव]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.