सीकर जिले के हर्ष में स्वच्छ भारत अभियान

दिनांक 29 जनवरी 2018 को गांव की बड़ी समस्या को लेकर युवा मंडल का बड़ा कदम जिसमे युवाओ ने शुरू किया की गांव का जो गन्दा पानी एक गांव की बड़ी समस्या बनी हुई थी किसके कारण अनेक प्रकार की बिमारीया फैलती है, मच्छर होते है, बदबु आती रहती है ।

 Clean India campaign in Harsh

इस लिए युवाओ ने निश्चय किया की इस बिमारी से निपटने के हमे वाटर रिचार्ज लगाना चाहिए जिससे निम्न फायदे होंगे – बिमारीया का बचाव, ग्राम की सुन्दरता रहेगी, भूमी का जल स्तर बढेगा, इस के तहत युवा मंडल ने समस्या को लेकर आज इस के लिए वाटर रिचार्ज की शुरुवात की गई जिस के लिए सुबह सबसे पहले सफाई अभियान चलाया गया बाद में बोरवेल की मशीन लगाई गई जिसमें शाम तक 100 फिट गहराई की गई कल कुल 150 गहराई की जाएगी कल इस मे पाइप लगाए जाएंगे ।

एअस वाटर रिचार्ज के लिए प्रभुदयाल जी सैनी का अहम योगदान देया इस के लिए भूमि देने के लिए प्रभुदयाल सैनी ने आगे आये, इस लिए मण्डल सदस्य इन के आभारी रहेगा जिसमे विवेकानन्द नव युवक मण्डल हर्ष, नेहरू युवा केन्द्र सीकर, जमनंलाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर इन का सब का सहयोग रहेंगे उपस्थित रहे सुनील कुमार केशर देव् सैनी नाथूराम, राधेश्याम सैनी शकरलाल सैनी नेमीचंद सैनी ओमप्रकाश सैनी नेहरू युवा केन्द्र से मुकेश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.