सीकर में जय ज्योति-जय क्रांति सावित्री बाई फुले जयंती सप्ताह का समापन

फुले ब्रिगेड़ द्वारा शिक्षा की देवी और भारत की प्रथम महिला अध्यपिका सावित्री बाई फुले की 187 वी जयन्ती पर मनाये जा रहे सप्ताह का समापन 07 जनवरी 2018 को राज्यकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयलाल की ढाणी में पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन हुआ. सीकर में जय ज्योति-जय क्रांति सावित्री बाई फुले जयंती सप्ताह का समापनकार्यक्रम में पूर्व विधायक मदनलाल सैनी सीकर के पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी, समाजसेवी रामलाल सैनी, युवा नेता रमेश जलधारी, पूर्व वरिष्ठ पार्षद प्रभुदयाल सैनी, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष भवरलाल, गार्ड नटखट ग्रुप के निदेशक विनोद सैनी ओर राजेन्द्र धभाईपुरा पार्षद सज्जन मामा पार्षद एडवोकेट भगीरथ सैनी, शंकर लाल सांखला कंवरपुरा रोड प्रोपर्टी डीलर पवन सैनी, सुरभि स्कूल के पवन सैनी, सहित फुले ब्रिगेड़ के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी 120 बच्चों को प्रमाण पत्र पाठ्यसामग्री भेंट कर प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय स्तर पर प्रथम दिव्तीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को माँ सावित्री बाई फुले की तस्वीर प्रदान की गई. प्रतियोगिता रा. उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयलाल की ढाणी राजीकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धमकाली जोहड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुल्ल्ला की ढाणी में आयोजित की गई थी.

कार्यक्रम में तीनों विधालयो का पूरा स्टाफ संस्था प्रधान सहित उपस्थित रहा. कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने कविता पाठ काव्य गीत तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में शहर विधायक प्रतिनधि रमेश जलधारी ने विधायक कोटे से उदयलाल की ढाणी स्थित विद्यालय में एक कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान के चारदीवारी निर्माण की घोषणा की तथा कार्यक्रम के अंत मे सभी विद्यार्थियों अभिभावकों तथा आगन्तुको को मिठाई वितरण किया गया.

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.