दलौदा पर 60 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

जिला मंदसौर मे अवैध मादक पदार्थ परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर  द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में  श्री महेंद्र तारणेकर अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं  श्री सौरभ कुमार एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम  द्वारा एक तस्कर से 60 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 13.03.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि एच एस झाला को मुखबिर से सुचना  मिली कि ग्राम रिछालालमुहा से एक व्यक्ती मोटर साईकिल से अवैध मादक पदार्थ लेकर किसी बाहरी व्यक्ति को देने हेतु जा रहा है। जिस पर तत्काल टीम गठीत कर लखमाखेडी फंटे पर नाकाबंदी की गई। तभी थोडी देर बाद ग्राम लखमाखेडी तरफ से एक मोटर साईकिल आती नजर आई । जो नाकाबंदी देख मोटर साईकिल को निचे गिराकर खेतो में खडी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गया । पीछे एक ओऱ मोटर साईकिल आती दिखी जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका । तथा मोटर साईकिल चालक से नाम पता पुछते उसने अपना नाम दिनेश पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 43 साल निवासी रिछालालमुंहा का होना बताया । तथा मोटर साईकिल पर पीछे बंधे तीन काले कट्टो को चेक करते कट्टो में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा होना पाया । तथा पकडाए आऱोपी दिनेश से फरार हुए व्यक्ति के बारे मे पुछते उसका नाम धर्मेंद्र सिंह राजपुत निवासी लखमाखेडी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से दो मोटर साईकिल व तीन कट्टो में भरा 60 किलो डोडाचुरा जप्त कर आरोपी दिनेश के विरुद्ध थाना दलौदा में अप.क्र.97/22 धारा 8/15 (सी) एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – दिनेश पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 43 साल निवासी रिछालालमुंहा, थाना दलौदा

फरार आरोपी- धर्मेंद्र सिंह राजपुत निवासी लखमाखेडी थाना दलौदा

जप्तशुदा – तीन काले कट्टो में 60 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 90000/- रुपये।

एक मोटर साईकिल टीवीएस विक्टर क्र. एमपी 14 एमटी 4709  किमती 40000/- रुपये।

एक बिना नम्बर मोटर साईकिल टीवीएस विक्टर  किमती 20000/- रुपये

थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि एच एस झाला, प्रआर 587 अजय चौहान, प्रआर 681 दिगपाल सिंह , प्र.आर. 30 नरेन्द्रसिंह चौहान,  प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान, प्रआऱ 301 रशीद पठान, आर 67 उमंग शर्मा, आर 179 नवनीत उपाध्याय, आर 877 जितेंद्र कोठे, म.आर 843 प्रियंका शर्मा, आर चालक 517 संदीप पुरोहित का  सराहनीय योगदान रहा ।

जितेंद्र सिंह फिर भी न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.