दिल्ली MCD चुनाव: PM मोदी की लहर, एग्जिट पोल में BJP को 200 से ज्यादा सीट

delhi mcd results

अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रविवार को नगर निगम चुनाव के चुनाव सम्पन हुए, दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर वोट डाला… चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से हुआ दिल्ली सरकार ने EVM की शिकायतों की थी जिसके चलते करीब 54 प्रतिशत मतदान हुआ.

23 अप्रैल रविवार को दिल्ली MCD के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम के साढ़े पांच बजे तक हुआ कुल मिलकर 54% मतदान हुआ सुबह लोगो की लाइन कम देखने को मिली उसके बाद लोगो की भीड़ बढ़ती गयी उसके बाद गर्मी की बजह से लाइन कम होती गयी.

चुनाव की मतगणना 26 अप्रैल को होगी किन्तु परिणाम से पहले एग्जिट पोल में BJP जीतती दिख रही है… पुरे देश में जहा भी इलेक्शन हो रहा है वहाँ-वहाँ मोदी लहर देखने को मिल रही है ठीक उसी तरह दिल्ली के नगर निगम चुनाव में भी PM मोदी की अच्छी लहर देखने को मिली है.

रविवार को सुबह आठ बजे मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे मतदान ने रफ्तार पकड़ी जबकि दोपहर में गर्मी बढ़ने पर इसकी गति थोड़ी मंद पड़ गई कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा कोई भी विवाद सामने नहीं आया है.

एग्जिट पोल के सर्वे पर नजर डालें तो दिल्ली की नगर निगमों में एक बार फिर कमल खिलेगा यानि BJP का परचम लहराएगा मतदान के बाद सामने आए विभिन्न एक्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया गया है.

दिल्ली नगर निगमों के 272 में से 270 वार्डों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत के साथ 202 से 220 वार्डो में जीत का अनुमान है मोदी लहर पर सवार भाजपा की एकतरफा जीत से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदों पर झाडू फिरती दिख रही है वहीं, कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.