MCD चुनाव के लिए दिल्ली पुलिस ने कसी कमर

Delhi Police has a Waist for MCD Election

दिल्ली नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है. चुनाव से लेकर मतगणना तक का खाका तैयार कर लिया गया है. इस दौरान राजधानी में करीब 57 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. वहीं, अर्धसैनिक बलों की कंपनियां सहित होमगार्ड के जवानों को भी लगाया जाएगा. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों अलग से पुलिस व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न होने पर हुड़दंगियों से से निपटा जा सके. इस दौरान पुलिस दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर खास निगरानी रखेगी. आने-जाने वाले वाहनों का नियमित जांच किए जाने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों के संबंध में पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इसमें दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (ऑपरेशन) व मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस के लिए आगामी होने वाला नगर निगम चुनाव खासा महत्वपूर्ण है. इस दौरान क्षेत्र में कानून व व्यस्था की स्थिति दुरुस्त रहे इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं.

उन्होंने बताया हैं कि दिल्ली में आगामी 23 मार्च को कुल 13 हजार 22 बूथ पर मतदान होगा. इसके लिए करीब 57 हजार पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां भी लगाई जाएंगी. वहीं, 20 हजार होम गार्ड के जवान भी मुस्तैद रहेंगे. पुलिस का यह प्रयास रहेगा कि चुनाव निष्पक्ष हो. स्थानीय पुलिस की यूनिट अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव के अलावा पुलिस इस दौरान आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.