ओमनगर में प्रशासन के खिलाफ किसान यूनियन

हरदोई- आज हरदोई कोतवाली देहात परिसर में में धरना देते हुए ओमनगर में प्रशासन द्वारा गिराये गये 32 मकानो में रह रहे लोगो के पुन: स्थापित करने की माँग को लेकर किया गया जिसमे आस-पास के किसानो के साथ भारी संख्या में महिलाये उपलब्ध रही इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.किसान यूनियन ने रखी प्रशासन के सामने ओमनगर.बताते चले भाकियू लोकतान्त्रिक का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जनपद हरदोई मुख्यालय कोतवाली देहात के पास मोहल्ला ओम नगर में गरीबो के मकान व दूकान प्रसासन के द्वारा गिरा दिए जाने के बिरोध में एवं उनको पुनः स्थापित कराने के लिया किया धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके बाद अधिकारियो किसान नेताओ की पुरे दिन किसान नेताओं से तीखी नोकझोंक होती रही लेकिन निष्कर्ष नही निकल सका जिसके बाद उपजिलाधिकारी हरदोई सदर ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी सहित अपने अन्य आला अधिकारियों को दी. Protest in omnagarउसके बाद वार्ता आगे बढ़ी किसान नेताओं की मांग थी जिन 32 गरीबो के मकान गिराए गए है उनको कल ही स्थापित किया जाये परन्तु प्रसासन इस बात पर असमर्थ दिखा उसके बाद उपजिलाधिकारी ने किसान नेताओ को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी से बात कर अनुमति माँगी जायेगी अनुमति मिलने के बाद इन लोगो एक सप्ताह के अंदर सभी कांसीराम कालोनी में सभी को आवास आवंटित करवा कर उनको स्थापित कर दिया जाएगा.Police and Kisan Union In Omnagarइसके बाद किसान नेताओ ने धरना समाप्त कर दिया इस दौरान उपजिलाधिकारी हरदोई सदर के अलावा क्षेत्राधिकारी सदर ने भी पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि इन बेघर हुए लोगो को पुनः घर मिल जाए.Poor People in Omnagarइस दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेस सिंह चौहान जिलाध्यक्ष हरदोई बीर प्रकास सिंह, जिलाध्यक्ष उन्नाव सोनू द्विवेदी, जिलाध्यक्ष लखनऊ मनीष यादव, जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष उन्नाव किरण पांडे, महिला मोर्चा की सलीमुन, तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह, तहसील अध्यक्ष गुड्डू शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, सतेन्द्र शुक्ला, धीरेंद्र सिंह आदि तमाम किसान नेता व किसानो के साथ ओमनगर के बाशिंदे व भारी संख्या में महिलाये मौजूद रही.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.