चुरू में पद्मावती पर गहराता संकट

चुरू जिले की राजगढ़ में आज फिर सर्वसमाज के बैनर तले अनेक लोगो, हिन्दू सगठनों ने संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म पद्मावती का कड़ा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। Padmavati virodh in churuज्ञापन में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई। विरोध में शामिल एक युवक ने बताया कि पद्मावती फिल्म में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इतिहास के साथ बुरी तरह छेड़छाड़ की है। उन्होंने राजपूत समाज के साथ ही नही बल्कि राजस्थान के इतिहास के साथ छेड़खानी की है। क्योंकि इतिहास सबका होता है। उन्होंने फिल्म की बात करते हुए कहा कि इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने सत्ती माता पद्मावती को नृत्य करता हुआ एवं हिन्दूद्रोही दुष्ट खिलजी से उनका प्रेम प्रसंग दर्शाया गया है।

जिस कारण हिन्दू संस्कृति एवं सभ्यता एवं 16 हजार रानियों के साथ जोहर करने वाली सत्ती माता पद्मावती का अपमान हुआ है जिससे समस्त हिन्दू संगठन सशक्त नाराज है। इस प्रकार कोई फिल्म निर्माता किसी की भावनाओं को ठेस नही पहुचा सकता है। यह उचित नही है। हम इस फिल्म का पुरजोर विरोध करते है।Padmavati virodh in churuहम आपको बता दे कि ज्ञापन में सम्पूर्ण भारत में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। साथ में अगर इस फिल्म पर रोके नही लगाई गई तो चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म पर रोक नहीं लगी तो पुरे भारत में उग्र आंदोलन करेगे।

चुरू में इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा विरोध जताया जा रहा । इस जिले की लगभग हर तहसील में हर दिन इस फिल्म के प्रति विरोध प्रदर्शन होता है। इस बात से लोगो की नाराज़गी देख साफ देख सकते है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.