फिर भी

दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार, मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल में करवाया था भर्ती

इंडिया में अगर बेहतरीन कलाकारों की बात की जाए तो उनमे से एक नाम वरिष्ठ कलाकार दिलीप कुमार का नाम आना लाज़मी है. जी हाँ लेकिन लेकिन बुधवार को ख़राब स्वास्थ के चलते दिलीप कुमार को मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. ख़बरों की माने तो डिहाइड्रेशन की वजह से 94 वर्षीय दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई. लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार के आसार नजर आ रहें है.

बता दें कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पार्कर ने मिड डे को बताया- दिलीप कुमाप पेशाब संबंधी बिमारी से ग्रस्त हैं और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उन्हें अब डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. अब उनकी तबीयत में काफी हद तक सुधार आ चूका है और डॉक्टर हर वो कामयाब कोशिश कर रहें है जिससे उनकी तबीयत में सुधार आये. इस समय उनकी देखभाल उनकी पत्नी सायरा बानो कर रही है. इसके आलावा उदय तारा नायर जो की उनके करीबी दोस्त है उन्होंने बताया है की दिलीप पिछले दो दिनों से बुखार में थे. लेकिन अब उस पर भी काबू पा लिया गया है.

[ये भी पढ़ें: ब्लू व्हेल ऐप: 50 दिन का गेम और करनी पड़ती हैं खुदकुशी]

दिलीप को बतौर कलाकार उन्हें साल 1998 में ‘किला’ फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म से 4 साल पहले उन्हें साल 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड अवार्ड से नवाज़ा गया था. दिलीप भारतीय सिनेमा के ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों दी है. दिलीप ने कर्मा, सौदागर, देवदास और मुगल-ए-आजम कई बेहतरीन फिल्मों को अपने नाम किया है. इसके दिलीप ने अपने से करीबन 20 साल छोटी सायरा बानो से साल 1966 में शादी कर ली थी. जबसे अब तक दोनों एक साथ रहते है और सायरा बानो दिलीप की देखभाल भी करती है और उनकी अस्पताल में वही देखरेख कर रही है.

Exit mobile version