Video : मैच के दौरान डग आउट में पंहुचा फैन, MS धोनी के पैर छूने के बदले मिला आशीर्वाद

बृहस्पतिवार को कोलकाता के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2018 का 33वां मैच खेला गया. इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक अनोखी घटना घटित हुई. इस घटना के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट स्टेडियम में और इंटरनेट की दुनिया में लोगों के दिल पर छाए हुए हैं आइए आपको बताते हैं कि धोनी के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ.MSD Fans

क्रिकेट फैन ने छुए धोनी के पैर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी डग आउट में टीम के बाकी खिलाड़ी के साथ बैठे हुए थे और कोच के साथ कुछ चर्चा कर रहे थे इतने में ही एक छोटा सा बच्चा सात नंबर की टीशर्ट पहनकर सिक्योरिटी को चकमा देकर धोनी के पैर छूने लगा ऐसा देखकर धोनी ने पहले तो उस बच्चे को आशीर्वाद दिया और फिर जाने को कहा. इसके बाद सिक्योरिटी उस बच्चे को वहां से पकड़ कर ले गई.

जिस समय महेंद्र सिंह धोनी के साथ ये किस्सा हुआ उस समय महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कोच के साथ कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर रहे थे क्योंकि उस समय चेन्नई के 2 विकेट गिर चुके थे इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान में गए और उन्होंने शानदार 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इस घटना के बाद महेंद्र सिंह धोनी सभी क्रिकेट फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं क्योंकि जिस तरह वह क्रिकेट के मैदान में अपने प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर राज करते हैं तो मैदान से बहार अपनी गतिविधियों से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 14 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 177 रन बनाए जवाब में जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सुनील नारायण को ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.