डुकाटी ने लॉन्च की 800cc की नई बाइक, सबसे सस्ती मगर कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत के बाजार व्यवस्था को देखते हुए दुकाती में भारत में एक नई बाइक लॉन्च की यह बाइक दुकाती सीरीज की सबसे सस्ती बाइक मानी जा रही है. डुकाटी ने इस बाइक को स्क्रैंबलर Mach नाम से लॉन्च किया है.Scrambler Mach 2.0कंपनी ने स्क्रैंबलर Mach बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं और साथ ही स्पेशल पेंट स्कीम भी शामिल की है आइए आपको बताते हैं कि इस बाइक में क्या खास फीचर हैं और क्या इसकी कीमत है-

Scrambler Mach 2.0 को 803cc के 4 इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है जो 8250 rpm पर 72 bhp और 5750 rpm पर 67 nm टॉर्च जनरेट करता है जो कि एक दमदार बात है. कंपनी ने इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाजार में पेश किया है और डुकाटी अपनी रफ्तार की बदौलत ही आज दुनिया में ऐसा मुकाम हासिल कर पाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एल्यूमीनियम हैंडलबार, ब्लैक एग्जॉस्ट और सिलिंडर हैड कवर्स यूज किए गए हैं जो बाइक को और भी बेहतरीन बनाने में काफी कारगर साबित हुए हैं अगर डुकाटी
स्क्रैंबलर बाइक के पुराने मॉडल की बात करें तो उसमे मात्र 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ था. Scrambler Mach बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से है. ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S मोटरसाइकिल में 937cc का इंजन लगा है. इस बाइक की कीमत 13.5 लाख रुपये के करीब है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.