फिर भी

आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने के कारण

Due to dark circles under the eyes

कहा जाता है की हर खुबसूरत चीज को देखने के लिए हमे कुदरत ने आँखों दी है, लेकिन जब आँखों के नीचे डार्क सर्कल आने लग जाए तो यह हमारी आँखों की खूबसूरती को बर्बाद कर देते है. वैसे तो यह समस्या अब आम सी होती जा रही है. डार्क सर्कल महिला हो या आदमी दोनों को होते है. कैल्शियम और आयरन की कमी होने से डार्क सर्कल होने लगते है. इसके अलावा कई वजह से डार्क सर्कल होने लगते है जैसे पानी की कमी से, नींद की कमी से, ज्यादा देर कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने से, मानसिक तनाव से, खानपान ठीक न होने से और भी कई कारण है इसके, तो आइये जानते है आँखों के नीचे से डार्क सर्कल को कैसे दूर किया जाए.

Exit mobile version