इंग्लैंड दौरा: टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर और सिद्धार्थ कौल को मिली जगह, पंत और संजू को किया नजरअंदाज

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार की शाम को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड दौरे के लिए घोषणा कर दी है. जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी. एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है दूसरी ओर BCCI भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर भेजने की पूरी तैयारी कर चुका है.Indian Cricket team accept Kaul and Sundar

सिद्धार्थ कौल और वाशिंगटन सुंदर को मिला मौका

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को इंग्लैंड दौरे के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. आईपीएल 2018 में सिद्धार्थ कौल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम में मौका दिया गया है. वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के युवा गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम में एक स्पिनर गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे.

ऋषभ पंत और संजू सैमसन को किया गया नजरअंदाज

जिस तरह से दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से आईपीएल 2018 में सभी को प्रभावित किया है उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. यहां तक कि क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो ऋषभ पंत के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह की छवि दिखाई देती है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं उनका खेलने का अंदाज युवराज सिंह के जैसा है आईपीएल 2018 में अब तक ऋषभ पंत ने 10 मैचों में 393 रन बनाए हैं उनका उच्चतम स्कोर 85 रन रहा है.

इन प्रीमियर लीग 2018 में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी की रीढ़ बने हुए संजू सैमसन को भी भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं चुना गया. संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल 2018 में 10 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 332 रन बनाए हैं. इसके बावजूद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सुंदर वॉशिंगटन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.