इटावा : योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के अधूरे वादे नहीं हुए पूरे

इटावा : योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के अधूरे बादे नहीं हुए पूरे प्रशासन की नहीं कोई नजर इटावा आगरा मार्ग हुआ बदहाल यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने वादा किया था कि राज्य की सभी छोटी बड़ी सड़कें गड्ढा मुक्त होगी लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा किये गए वादे झूठे साबित होते दिख रहे हैं.

इटावा योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के अधूरे वादे नहीं हुए पूरे

‌दरअसल हम बात कर रहे है उन सड़कों की जो पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती हैं आज उन्ही सड़कों का ये हाल हैं यह खबर जसवंतनगर विधानसभा के लखेरा कुआ पुलिस चौकी की हैं ‌कचौरा घाट पुल से लेकर सिरसा गांव इटावा रोड तथा अन्य गांवों की सड़क बुरी तरह से खुदी पड़ी हैं जिस जिला प्रशासन की कोई नजर नहीं हैं.

‌जसवंतनगर बाजार से आने का यही मेन रास्ता हैं कारन यह हैं कि जब दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होती हैं तो लोगों को वाहन निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं इस सड़क के गड्ढो में थ्री व्हीलर, मोटर साइकल, साइकल जैसे छोटे वाहन भी दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं ‌लेकिन प्रशासन मौन धारण किये हुए बैठा हैं.




‌इटावा बाह आगरा मार्ग की यही सड़क अन्य छोटे बड़े गांवों को जोड़ती है सडकों को गड्ढो से मुक्त बनाने के लिए सीएम योगी का वादा झूठा साबित होता नजर आ रहा हैं ऐसे में क्षेत्र की जनता में सड़क को लेकर भारी रोष व्याप्त हैं.

‌जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल सिंह यादव की भी इस सड़क को लेकर कोई राय नहीं दे रहे हैं शिवपाल सिंह यादव का ये गृह क्षेत्र हैं उनका पैतृक गांव सैफई इसी जसवंतनगर विधानसभा में आता हैं.

‌दूसरी तरफ अंतर्जनपदीय राजमार्ग जो इटावा आगरा को जोड़ने वाली हाइवे सड़क हैं जो इटावा के लखेरा कुआ से कचौरा घाट मार्ग तक बुरी तरह से बदहाली में तब्दील हो गई हैं इस मार्ग की बदहाली तीन से चार किलोमीटर के दायरे तक हैं जो कचौरा घाट पुल्ल तक हैं.

‌इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में छोटे बड़े बाहनों की आवाजाही होती हैं तथा इस रोड के समीप पड़ने वाले गॉवों के स्कूली बच्चों का भी यही मेन रास्ता हैं.

[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.