दतवास में जुटे 20 गाँव के किसान, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की मांग

निवाई: उपखंण्ड़ की उप तहसील मुख्यालय दतवास में आस पास के 20 गाँव के किसान की बैठक किसान कल्याण समिति दतवास के बेनर तले माइको हाइब्रिड़ के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता बजरंगलाल बागरीया ने की तथा मुख्य अतिथि कृषि विशेषज्ञ गोपाल ड़ागुर रहे ।

दतवास में जुटे 20 गाँव के किसान, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने की मांग

महिको हाइब्रिड़ कृषि विशेषज्ञ बजरंग लाल ने बताया की आगे आने वाले रबी के सीजन में अधिक से अधिक पेदावार प्राप्त करने के लिए हाइब्रिड़ बिजो का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कम से कम भुमी पर भी अधिक से अधिक पेदावार हो, विश्वासनिय कम्पनी के बिजो का इस्तेमाल करना चाहिए ।

तथा किसानों ने जिला क्लेक्टर एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर खरीब फसल के बाजरा, मुंगफली ,उड़द आधी की समर्थन मुल्यो पर खरीद की मांग की गईं, तथा दुकानदारों के झासे में आकर कही किसानों ने पायोनियर हाइब्रिड़ बिज खरीद लिया जो कही खेतों में बाजरे की कमजोर पैदावार होने से किसानों ने पायोनियर हाइब्रिड़ बिज का बहिष्कार कर दिया ।

तथा भविष्य में घटिया बिज नहीं खरीदने की शपथ ली, तथा आस पास के गांवो के सैकड़ों किसान ने माइको हाइब्रिड़ की सहराना करते हुए, सरसों की माइको हाइब्रिड़ खरीदने का फैसला लिया इस अवसर पर निवाई के पुर्व प्रधान जयराम, पुर्व सरपंच हनुतीलाल गुर्जर हिगोनिया, हरलाल गुर्जर लुणेरा, फैलिराम मीणा दराबनगर, भंवरलाल बैरवा दतवास, रेवड़मल गुर्जर चुराड़ा, रामभजन सीपुरा, छोटे लाल बैरवा, किशन लाल बैरवा दतवास, सकुरशाह दतवास, रमेश मीणा भगवतपुरा, जगदीश कुरावदा, रामनाथ गुर्जर हिगोनिया, रामसहाय जगसरा, नमोनारायण गुर्जर गुढा आनन्दपुरा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।

[स्रोत- रामबिलास]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.