सिणगारा मे किसान प्ररिक्षण कार्यकर्म का आयोजन किया गया

21 दिसंबर 2017 को ग्राम सिंगारा तहसील रूपनगढ में सीजेन्टा कंपनी दुवारा किसान प्ररिक्षण कार्यकर्म का आयोजन किया गया। किसान प्रशिक्षण कार्यकर्म का आयोजन मुख्य अतिथी श्री मान हरी राम जी खाचरिया की अध्यक्षता मे किया। farmers awerness programm in singharaजिस में सिणगारा के समस्त किसान भाइयो की ओर से अपनी आजीविका की फसले जीरे, रिजका, गेहू, चना, जौ, सरसो इत्यादी में आने वाले रोग कीट व्याधियों के निवारण हेतु सवाल जवाब किये तथा नारायण जी यादव ने किसानो को रोग के प्रति जागरूक किया। जिसमें सीजेन्टा कंपनी के मुख्य उत्पाद जैसे कैप्कादिस, ब्लूएकोप्पर, प्रौक्लेम, विटार्को, ईसावियोन आदि सही मात्रा व समय के अनुसार उत्पादों का उपयोग हेतु जानकारी दी।

इस शिविर में किसान भाइयों ने अपनी फसलो में आने वाली समस्याओं के बारे में बहुत सारे प्रशन किये। जिनके जवाब अजमेर जिले से सीजेन्टा कंपनी से उपस्थित सेल्स एग्जीक्यूटिव डॉ. नारायण यादव जी ने एक एक करके किसानो के सवालो का निवारण बताये ।

जिसमे किसान हरी राम जी, सत्यनारयण जी पारीक, मिश्री लाल, श्रवण जी, मोती जी जाजुन्दा, प्रेमराज, लालाराम, धनाराम जी, काना राम जी डुडी, कालुराम जी खाचरिया, सुजाराम जी, गोपी जी, बलवीर जी, रणदीप जी खाचरिया, मुकेश जी, हनुमान जी, सहीत बडी संख्या मे किसान उपस्तिथ रहे तथा नेहरु युवा केन्द्र अजमेर के NYC धर्मी चन्द जाट ने किसान भाईयो को एकत्रित करने मे मदद की एव स्वम उपस्तिथ रहे किया ।

इस शिविर का प्रबंध महावीर प्रसाद मार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर द्वारा किया गया था तथा महावीर प्रसाद ने शिविर एक दिन पूर्व सिंणगारा मे घर घर जाकर किया सम्पर्क ।

[स्रोत धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.