चुरू में फिल्म पद्मावती का विरोध जोरों पर

पद्मावती फिल्म के विरोध में आज हिन्दू क्रांति सेना की तहसील इकाई राजगढ ने प्रदेश सचिव अनुपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में राजगढ़ उपखण्ड अधिकारी को जिला क्लेकटर, राजस्थान मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। तहसील महासचिव जितेंद्र दाधीच ने बताया कि पद्मावती फिल्म में भारत की महान् सत्ति पद्मावती के अश्लील चीत्र एवं हिन्दूद्रोही दुष्ट खिलजी को मुख्य नायक के रूप में दिखाकर हिन्दू संस्कृति एवं भारतीय सभ्यता का अपमान किया गया है।film Padmavati protested in churuफिल्म जहां अत्याचारी के अत्याचारों को दिखाना चाहिए था वहा खिलजी को एक नायक के रूप में दिखाया गया है। ये सब हरकते पद्मावती जी के सतीत्व का मजाक उड़ाती प्रतीत होती है। ये उस महान वीरांगना के स्वाभिमान का मजाक है और ये हम लोग बर्दाश्त नही कर सकते है। इसलिए हमने ज्ञापन के जरिये इस फिल्म को चुरू जिले में न दिखाने के लिए कलेक्टर,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री जी से कहा है।

जितेन्द्र धादिच ने कहा कि फिर भी अगर यह फिल्म चूरू जिले के किसी भी सिनेमाघर में चली तो हिन्दू क्रांति सेना जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। और उसका सीधा सा जिमेदार प्रशासन और शासन होगा।
ज्ञापन देने वालो में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित ऋतु कुमार, जिला मिडिया प्रभारी अजय शास्त्री, हिमांशु गौड़, दीवाकर शर्मा, हेमन्त, राजेश, रविन्द्र, दीपक वर्मा, कमल बरोड़ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.