राजगढ़ में व्यर्थ बहता पानी, लोगो के लिए बना समस्या

यह दृश्य है, राजगढ़ (सादुलपुर) में श्याम जी मंदिर के पीछे स्थित चौधरी कॉलनी का। इस दृश्य में हम साफ देख सकते है, कि किस प्रकार पानी व्यर्थ बह रहा है। जहाँ एक और लोगो को पानी की किल्लत रहती है, लोगो को पीने के लिए पानी नसीब नही होता है, वही ऐसे दृश्य देखने को मिले तो यह एक दर्द का अनुभव करवाता है। यह पाइप लाइन कोई आम नही है, यह पाइप लाइन जलदाय की एक मुख्य लाइन है। इस प्रकार बहता पानी हज़ारों लोगो की प्यास बुझाने के काम आ सकता है। इस प्रकार बहता पानी लोगो के लिए भी समस्या का भी कारण बना है। Water Wasting in Churuलोगो ने बताया कि इस प्रकार पिने के पानी के व्यर्थ बहने को लेकर हमने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग को बार बार अवगत करवाने के बाद कल ही विभाग के कर्मचारियों ने इसे ठीक किया था। मगर विभाग के कर्मचारियों के ठीक करने के बाद ही ये पाइप लाइन वापस फट गई। और ये पाइप लाइन फटने के बाद फिर से विभाग को अवगत करवा दिया। मगर विभाग ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नही उठाया है। अब फिर से पिने का पानी व्यर्थ तो बह ही रहा है,साथ में मौहल्ले में कीचड़ भी फैला रहा है। Water Wasting in rajgharhअब इस प्रकार से ठीक करने के बाद भी लाइन का इस प्रकार फिर फटने से काम करने वालो लोगो और इसमे लगी सामग्री पर सवाल उठाने लाज़मी है। और विभाग को अवगत करवाने पर भी इस पर कोई सकारात्मक कदम न उठाने से विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है।

[स्रोत-विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.