प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, शिवहर में मनाया गया भारत स्काउट एण्ड गाईड का स्थापना दिवस

शिवहर: प्रोजेक्ट बालिका उच्च शिवहर मेें भारत स्काउट एण्ड गाईड के छात्राओं ने धूम-धाम से स्काउट एण्ड गाईड का स्थापना दिवस मनाया। समारोह में अपने संबोधन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र मिश्र ने स्काउट एण्ड गाईड के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि यह देश के भविष्य संवारने का कार्य करती हैं साथ ही उपस्थित छात्राओं से कहा स्काउट एण्ड गाईड आपको आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य करती. वर्तमान में जिस तरह का सामाजिक परिवेश बनता जा रहा हैं आप स्वंय समझ सकती हैं कि आपके लिए आत्मनिर्भर होना कितना महत्वपूर्ण हैं? अतः आप सभी को इस शिविर में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेनी चाहिए।scout and guide Sheoharमौके पर शिविर प्रधान अजय कुमार सिंह ने कहा बच्चों के अंदर आपार अविकसित शक्ति का भंडार होता हैं जिसे स्काउट एण्ड गाईड विकसित कर समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में उपयोगी बनाती हैं। ज्ञात हो कि प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्काउट एण्ड गाईड के तत्वावधान में 6 दिवसीय शिविर चल रहा है जिसका शुभारम्भ 6 नवम्बर 2017 को किया गया।Scouts and Guides sheoharवहीं दूसरी ओर ट्रेनर कपिल कुमार सिंह ने छात्राओं को स्काउट एण्ड गाईड के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज ही के दिन 7 नवम्बर 1907 को लॉर्ड बेडेन पावेल द्वारा स्काउट एण्ड गाईड की स्थापना की गई। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से समय-समय पर विद्यालयों में शिविर लगा प्रशिक्षित करने का काम करती हैं। मौके पर शशि शेखर, धनंजय कुमार, शिक्षक वृंद सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थी।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.