सरकार की नाक तक पहुंची तारानगर में फैले कचरे की बदबू

तारानगर में बीकानेर-दिल्ली मार्ग के आस-पास बहुत अधिक कचरा बिछा पड़ा रहता है। जिससे दिल्ली–बीकानेर मार्ग से जाने वाले लोगो के सामने तारानगर की छवि खराब होती है। साथ ही इस मार्ग पर गदगी फैलने से इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। Garbageआखिर इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए आख़िरकार सरकार नाक तक इस गंदगी की बदबू पहुंच गयी जिसके चलते इस कचरे को अब क्रेन की मदद से उठाया जा रहा है। साथ ही इस मार्ग के पास बीहड़ भी है, जिसमे सड़क के ज्यादा नजदीक लगे पेड़-पौधों को भी हटाया जा रहा है।




वहा मौजूद एक कार्य करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हमने पहले भी यहा सफाई की थी पर शहर के कुछ लोग पंख, ख़राब हुए वस्त्र एवं अन्य कचरा डाल देते है। जिससे यहा पर कचरा एक बार फिर फैल गया है। इस बार हम इसको क्रेन से हटाकर इस पर दूसरी मिट्टी भी डालेंगे।

इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने यह भी कहा हैं कि यहां सफाई तभी रह सकती हैं जब आस पास के सभी लोग इस समस्या पर मिलकर ध्यान दे और हम आस-पास के लोगो से आग्रह करेगे की यहा पर किसी को कचरा न डालने दे. क्योकि सफाई होने के बाद भी आस पास के लोगो ने कुछ को नहीं बदला तो यह फिर यही हालत हो जाती हैं.

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.