बेहंदर कलाँ में पशुचर की जमीन का निरीक्षण करने, टीम के साथ पहुँचे गौरक्षक सुधाकर सिंह

हरदोई: बेहंदर कलाँ ग्राम पंचायत की पशुचर की जमीन का निरीक्षण करने गौरक्षा जन कल्याण के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधप्रांत सुधाकर सिंह ने कल अपनी पाँच सदस्यी टीम के साथ पशुचर की जमीन का स्थली निरीक्षण किया जिसमे उन्होने ने पूरी पशुचर जमीन गाटा संख्या 2082ख का विस्तृत जानकारी ली और वहाँ पर रहने वाले लोगो से कुछ देर बातचीत की. सुधाकर सिंह ने बताया कि उन्होने ने स्थली जाँच कर ली है इस जाँच रिपोर्ट की एक प्रति जिलाधिकारी हरदोई और एक प्रति शासन मुख्यमंत्री को भेजेगे।Gaurkarkar Sudhakar Singhइस जमीन के सम्बंध में कई लोगो से पूछने पर पता चला कि यह पशुचर जमीन उन लोगो को पशुचर जमीन न बताकर दी गई थी और उसके बदले में उनसे रुपये भी लिये गये थे। इस खबर को फिर भी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका शीर्षक ग्राम प्रधानो की कमाई का जरिया बनी पशुचर की जमीन शीर्षक से प्रकाशित किया था।

[ये भी पढ़ें: नवाब नगर में गिराये गये करीब आधा सैकड़ा से अधिक मकान व दुकाने]

जिससे हरकत में आये प्रशासन ने जाँच टीम गठित कर सुधारकर सिंह से पशुचर जमीन की जाँच करायी गई। यहां आबादी काफी घनी भी है। इस सम्बंध में एसडीम सण्डीला ने जाँच होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की बात भी कही है।Gaurkarkar Sudhakar Singhवोटबैंक के लिये बेस कीमती है जमीन:

ग्राम पंचायत की पशुचर की जमीन राजनिति का भी केंद्र बिंदू है। वोटबैक के लहजे से यह जमीन बेस कीमती साबित होती है यहाँ पर रहने वालो से जब बातचीत की गई तो उनमें ज्यादातर लोग बाहरी है लेकिन यहाँ जो भी प्रधान हुआ उसने वोट के खातिर पहले जमीन औने-पौने दाम में दी और फिर उसका व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम बढाकर मतदाता बनाकर वोट हासिल किया। इसी तरह धीरे-धीरे आबादी बढती गई और यहां आज एक गांव बन गया जिसका नाम नवाबनगर (नवाबगंज) हैं और लोगो से पता करने पर चला कि ये नाम पूर्व प्रधान नवाब सिंह ने रखा है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.