गूगल द्वारा प्लेस्टोर से हटाई गई 7 लाख ऐप, आंकड़ा 2016 के मुकाबले 70% ज्यादा

यह तो हम सभी जानते हैं कि दिनों-दिन इंटरनेट यूजर्स के साथ-साथ मोबाइल यूजर्स की भी संख्या बढ़ती जा रही है मगर क्या आपको मालूम है इन मोबाइल यूजर्स के साथ-साथ प्लेस्टोर पर फेक ऐप्प की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते Google ने अपने ऑफिशियली ब्लॉक पर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि गूगल प्लेस्टोर से हटाई गई ऐप्प की संख्या वर्ष 2016 के मुकाबले 70% ज्यादा है.Android Appआपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपने कई बार देखा होगा कि ऑफिशियली ऐप्प के साथ-साथ उसके हूबहू दिखने वाली ऐप्प भी प्लेस्टोर पर मौजूद रहती है जो आपके फोन तथा आपके डाटा को गलत तरीके से इस्तेमाल करती है ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए गूगल ने कॉपी ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया है मगर यह आंकड़ा सन 2016 से 70% ज्यादा रहा. कुल मिलाकर Google Play store से Google ने सन 2017 में 7 लाख से ज्यादा फिर ऐप्प हटाए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सारी एप्लीकेशन Play Store की प्राइवेसी पॉलिसी को पूर्ण नहीं कर पा रही थी जिसके चलते Google ने एप्लीकेशन के साथ-साथ एक लाख से ज्यादा डेवलपर्स को भी प्ले स्टोर से हटा दिया है जो कि अश्लील और मैलवेयर जैसे ऐप्प अपलोड करते थे और ऐसी ऐप्प Google की पॉलिसी के सख्त खिलाफ हैं जो यूजर प्राइवेसी के लिए भी खतरा साबित होती है.

[ये भी पढ़ें: फिंगरप्रिंट सेंसर को कहें गुड बाय, VIVO के अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ]

वैसे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Google पहले भी बता चुका है कि कंपनी ने Google Play Store पर खराब ऐप्स को स्कैन करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करती है और साथ ही मैलवेयर डिटेक्ट करने के लिए भी कंपनी ने स्ट्रेटेजी बनाई है.

गौरतलब यह है कि पिछले साल ही Google ने ‘गूगल प्ले प्रोटेक्ट’ लॉन्च किया और Google के मुताबिक अब तक यह 2 अरब डिवाइसों से ज्यादा डिवाइस में गूगल प्ले प्रोटेक्ट है जो ऐप में छिपे मैलवेयर को स्कैन करने का काम भली-भांति करता है.

[ये भी पढ़ें: अगर आप गुड मॉर्निंग वाले मैसेज सेंड करते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर]

इस स्थिति में सबसे ज्यादा सवाल ही पैदा होता है कि वह कौन सी एप्लीकेशन है जो सबसे ज्यादा हानिकारक होती है तो इसके लिए हम बता दें कि Android डेवलपर्स ब्लॉग में एक जानकारी शेयर करते हुए Google ने इम्पर्सोनेशन या कॉपी केट्स को गूगल प्ले स्टोर पर सबसे खतरनाक ऐप्स माना है. ये ऐप दिखने में किसी असली ऐप जैसे लगते हैं और यूजर उसे असली समझ कर धोखे से डाउनलोड कर लेते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.