जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से समस्त जिलेवासियों एवं सैलानियों को नववर्ष की शुभकामनाऐं

नववर्ष को मनाते वक्त रखे सावधानी, पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्था की हरसम्भव करे पालना ज्ञात रहे कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में नववर्ष 2018 के आगमन पर जिलेवासियों एवं जिले में आने वाले सैलानियों द्वारा आयोजित किये जाने वाले नववर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों को मघ्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस जैसलमेर एवं मांगीलाल राठौड वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुरपवाजरिंग में जिला पुलिस द्वारा कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा माकुल सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Jaisalmer District Superintendent

उक्त व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 03 उप अधीक्षक पुलिस, 08 निरीक्षक पुलिस, 30 उप निरीक्षक पुलिस/सहायक उप निरीक्षक एवं 300 पुलिस कर्मियों को 12 मोबाईल पार्टियों, करिब 50 फिक्स पिकेट एवं अन्य विभिन्न पर्यटक स्थलों, चैराहो, बाईपास रोड एवं 15 नाका पोईट बनाये गये है। जोकि 24 घण्टे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेगे तथा सैलानियों को सुरक्षा सुनिश्चित करेगें। पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था के अलावा समस्त जिलावासी एवं सैलानी अपनी सुरक्षा के लिए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखते हुए खुशी के साथ नववर्ष का पर्व मनाये:

1. वाहन को तेजगति से ना चलाये।
2. शराब पीकर वाहन ना चलाये।
3. वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग ना करे।
4. वाहनों को अपनी लाईन में ही चलावे तथा ओवरटेक ना करे।
5. किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में ना आवे।
6. किसी भी लावारिस वस्तु, वाहन को ना छुऐ ।
7. संदिग्ध व्यक्तियों से किसी प्रकार की वस्तु ग्रहण ना करे।
8. वाहन किराये पर लेने से पहले वाहन चालक की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे तथा चालक की शराब पिने की भी जाच करें तथा शराब पिये हुए वाहन चालक का वाहन किराये पर ना लेवे।
9. यातायात नियमों की पूर्णतः पालना करें।
10. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्यक प्रयोग करे।
11. ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत शहर एवं पर्यटक स्थलों को साफ-सुथरा रखे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

नववर्ष हर व्यक्ति की जिन्दगी में एक नया अध्याय जोडता है जिसके लिए पुलिस विभाग इस खुशी के पलो में आपके साथ है तथा समस्त जिलेवासियों एवं सैलानियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सुरक्षा के लिए अपील करता हू की आप समस्त पुलिस द्वारा नववर्ष कार्यक्रमों के दौरान किये गये समस्त प्रकार के प्रबंधों एवं नियमों की हरसम्भव पालना करे तथा पुलिस को एक अच्छी एवं बेजोड व्यवस्था बनाये रखने अपने सहयोग प्रदान करे क्यों कि पुलिस द्वारा कि गई सम्पूर्ण व्यवस्था आमजन की भलाई एवं उनकी सुरक्षा के लिए होते है।

अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहे तथा यातायात नियमों की पालना करे तथा किसी भी प्रकार की तकलीफ एवं असुविधा होने पर अपने नजदीकी पुलिस थाना/चैकी, पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नम्बर 02992-252322, पुलिस थाना सम 03014-274355, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100,250747,100, पर्यटक पुलिस जैसलमेर 9829046463, पर्यटक पुलिस सम 9828561233 एवं पुलिस वाट्सएप नम्बर 9530438560 एवं पुलिस के फैसबुक व ट्वीटर एकाउंट पर सुचित करे।

[स्रोत- नरीगा राम सारण]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.