फिर भी

पता करो अनुष्का कही आतंकवादियो के घेरे में तो नही ?

Anushka in the circle of terrorists

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 180 रनो के बड़े अंतर से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का ख़िताब अपने नाम किया, फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया किन्तु भारत की इस हार के कारण एक बार फिर से बॉलीवुड की हीरोइन अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है लोग फेसबुक और ट्विटर पर लिख रहे है अनुष्का कही आतंकवादियो के घेरे में तो नहीं है जिसकी बजह से सारे देवर जल्दी-जल्दी आउट हो गए और मैच हार गए .

जैसा की पूरा देश जनता है विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते के बारे में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है ये पहले भी हो चूका है 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो जब भारत मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ था तब भी अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया था.

उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सवा 300 से ऊपर का टारगेट दिया था उस मैच में कोहली 1 रन बनाकर जल्दी आउट हुए थे उसके बाद अनुष्का को सोशल मीडिया पर अनुष्का भाभी-अनुष्का भाभी कहकर उनका मजाक बनाया था और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 339 रनो का लक्ष्य दिया फिर से कोहली 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए तो इस बार मैच पाकिस्तान के साथ था तो लोगो ने भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुरक्षा सीमा पर कुछ ठीक नहीं चल रहे है जिसकी बजह से लोगो ने सोशल मीडिया पर कहना शुरू कर दिया है ‘अनुष्का कही आतंकवादियो के घेरे में तो नही’.

आप ही अपनी आँखो से खुद ही देख लो की क्या हो रहा है अनुष्का के साथ सोशल मीडिया पर…

ये लिखते है “अनुष्का कही आतंक वादियो के घेरे में तो नही, जो 10 के 10 देवर सस्ते में आउट हो गए”.

इन्होने लिखा है “अबे कोई चेक करो जरा अनुष्का कही आतंकियों के कब्जे में तो नही”.

ये लिखते है “जिस तरह से क्रिकेट मैच में घनघोर मज़ाक़ चल रहा है ऐसा लगता है अनुष्का कही आतंकियों के कब्जे में तो नही”.

इनका भी देख लो क्या लिखा है “अबे कोई पता लगाओ जरा के अनुष्का कही पाकिस्तानी जिहादी आतंकियों के कब्जे में तो नही ?”

विशेष: कोई भी खेल है जब दो टीमें या दो खिलाडी मैदान में होते है तो एक की जीत होती है और दूसरे की हार होती है किन्तु जीत उसकी होती है जो मैदान में अच्छा खेल दिखाता है और इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा खेल दिखाया साथ ही साथ किस्मत ने भी पाकिस्तान का पूरा साथ दिया किन्तु हार का जिम्मा किसी एक खिलाडी या किसी खिलाडी के किसी रिश्तों के बारे में कुछ भी अनाव-सनाव कहना उचित नहीं क्योकि ये खेल भावना को चोट पहुंचाने के समान होता है…

Exit mobile version