न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में होली सम्मेलन मनाया

श्रीगंगानगर फ़िर भी न्यूज़ के लिए सतनाम मांगट के साथ जी एस जोसन की रिपोर्ट:- पदमपुर मंडी में न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में रविवार को होली सम्मेलन मनाया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहायता एक दिवसीय शिविर रविवार को पब्लिक पार्क लगाकर जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पंहुचे दिव्यांगो को मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत फार्म भरवाए गए व दो दिव्यांगो काशीराम, व राजेन्द्र कुमार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लाभ संघ द्वारा दिलवा कर लाभान्वित किया गया। दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरण कर राहत पंहुचाई गई। दिव्यांगो को दो ट्राई साईकिल, एक व्हील चेयर, एक वाकर व दस जोड़े वेशाखियो का वितरण कर दिव्यांगो को राहत पंहुचाई गई।

न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में होली सम्मेलन मनाया

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर पूर्व कृषि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों में बहादर चंद नारंग व पुरुषोतम जिंदल अध्यक्ष व्यापार मंडल पदमपुर, रामदास जी बिलन्दी अध्यक्ष शिक्षा समिति, हरवंश गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल सभा, डॉ.सिकंदर सिंह कंग, डूंगर सिंह राठोड, सुरेश (हेप्पी मितल ), मनजिन्द्र सिंह मेहरडा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, लाली माहि (समाज सेवी) किन्नर समाज, नवीन बाघला समाज सेवी, गणेश तनेजा अध्यक्ष, काँग्रेस सेवा दल, मिनल कुमार पार्षद, रवि कंग, सुरेश मित्तल अध्यक्ष लोहा यूनियन, सुखदेव सिंह द्न्दिवाल, प्यारा सिंह अध्यक्ष विश्वकर्मा जी गुरुद्वारा, सुशिल सिंघला समाज सेवी, राकेश शर्मा महासचिव कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि स.गुरमीत सिंह कुन्नर द्वारा कहा गया कि होली स्नेह मिलन समारोह दिव्यांग संघ की एक विशिष्ट पहल है ।

सरकारे आती जाती रहती है लेकिन समाज कल्याण विभाग इसी तरह से गरीबों और पीड़ित लोगो की मदद में तत्पर रहता है । समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग संघ जैसे सामजिक संगठनों से पीडितो की मदद की जाती है । दिव्यांग संघ द्वारा ये चुनोती पूर्ण कार्यक्रम जो किया गया वहुत ही सराहनीय है दिव्यांगो और पीडितो की मदद करना एक अनुकरणीय सेवा है। दिव्यांग संघ को आलोचनओं से नहीं घबराना चाहिए और आगे बढ़कर दिव्यांगो और पीडितो की मदद के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए ।

विशिष्ट अतिथियों बहादर चंद नारंग पुरुषोतम जिंदल अध्यक्ष व्यापार मंडल व डॉ.सिकन्दर सिंह कंग द्वारा कहा गया कि निशक्तजन लोग अपनी जिन्दगी में अधिकतर निराश देखा जाता है लेकिन दिव्यांग लोग इतनी परेशानियों के बाबजूद भी कितना खुश रहता है इनका होसला और जनून देखते ही बनता है । लाली माहि द्वारा दिव्यांगो को सदा मदद का भरोसा जताया गया । मनजिन्द्र सिंह मेहरडा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका व नविन बाघला समाजसेवी द्वारा दिव्यांगो को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता दिलावने हर संभव प्रयास करते रहेंगे ।

न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर के तत्वावधान में होली सम्मेलन मनाया

न्यू राजस्थान जिला विकलांग संघ के जिलाध्यक्ष राकेश खिंची ने आईनाखबरसार मीडिया के प्रमुख जीएस जोसन का धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया हमारे हर शिविर की सूचना जन- जन तक पहुंचा कर संघ का सहयोगी बन रहा है। श्री राकेश खिंची ने शिविर में आये हुए अतिथियों, भामाशाहों व समाज सेवियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उदेश्य व लक्ष्य एक ही है दिव्यांगो को राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाएं पात्र व्यक्ति तक पंहुचे । क्यों कि आज काफी दिव्यांग अपनी विभिन्न समस्याओं से विचलित है ।

दिव्यांगजन रोजमर्रा की जिन्दगी में अपने पैरों पर खड़े हों, हम सब का यही प्रयास है। समाज सेवी राकेश शर्मा ने बताया समाज कल्याण विभाग दिव्यांगो की सहायता करने के लिए दिव्यांग संघ जैसे सामाजिक संगठनों के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है । शिविर में दिव्यांग संघ रामलखन त्यागी तहसील अध्यक्ष, कुम्भा राम ग्रामीण अध्यक्ष, त्रिलोक सिंह, कन्हेया गजरा, बलविन्द्र सिंह, सुरेश चोहान, आदि दिव्यांग संघ सदस्यों ने भाग लिया।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.