आगरा में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने जन सभा को सम्भोदित किया

रविवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगरा में एक जन सभा को सम्मोधित किया जिसमें आगरा के सभी पदाधिकारी और भारतीय जनता पाट्री के कार्य करता सामिल रहे जिसमें एत्मादपुर विधान सभा से विधायक माननीय राम प्रताप चौहान जी, फतेपुर सीकरी से विधायक माननीय चौधरी सूरज भान जी, बाह विधान सभा से विधायक रानी पछालिका, खेरागढ से विधायक माननीय महेश गोयल जी फतेपुर शीकरी से सांसद चौधरी बावू लाल, आगरा से सासंद एवं एस सी एसटी आयोग के मंन्त्री माननीय राम संकर कठेरिया जी, मन्त्री एस पी सिंह बघेल जी, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया जी, महानगर अध्यक्ष माननीय विजय शिवहरे आदि शामिल रहे।

Chief Minister Yogi Adityanath

अपने भासण में विधायक राम प्रताप चौहान जी कहा कि आज जो नगर निगम में जो समस्या हैं जिसमें पानी की समस्या सबसे ज्यादा है क्योंकि आम जनता को साफ पानी नहीं मिलपाता है जिसका कारण है कि आज तक अयसा नहीं हुआ है कि सरकार प्रदेश और केन्द्र में और आगरा में एक साथ रही हो अगर नवीन जैन जी जोकि भारतीय जनता पाट्री से माहापौर के प्रत्यासी है जीतते है तो नीचे से लेकर उपर तक सरकार एक होगी जिससे फायदा सीदा जनता को मिलेगा क्योंकि जिस काम पर हाथ रखा जायगा वो पूरा होके रहेगा।

इसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कई योजनाएं बताइ जो कि आगरा की जनता को मिलने बाली है जिसमें आगरा में बनने बाला हवाई अड्डा और आगरा को प्रदेश के कई शहरों से जोडा जायेगा सडकों को चौडाकिया जा रहा है।

[स्रोत- बब्लू चौहान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.