राजगढ़ में नाबालिका अपहरण प्रकरण को लेकर सर्व समाज का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

राजगढ़ (सादुलपुर) के हमीरबास थाना क्षेत्र के जसवन्तपुरा गांव की 14 वर्षीया बालिका प्रकरण को लेकर 23 मार्च से सर्व समाज की और से अनिश्चितकालीन धरना आरम्भ कर दिया गया है।राजगढ़ में नाबालिका अपहरण प्रकरण को लेकर सर्व समाज का अनिश्चितकालीन धरना शुरूमिनी सचिवालय के आगे नाई समाज जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष कमल किशोर भाटी {श्रीडूंगरगढ़}, हिन्दू क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव अनुपाल सिंह भाटी, जसवन्तपुरा की सरपंच के प्रतिनिधि रामेश्वर पूनियां सहित मंच के महासचिव महेन्द्र निर्वाण, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश लोहसना, जिलाध्यक्ष शीशराम हर्षवाल तथा हनुमान दिनोदिया, पुरूषोतम चैहान, विश्नदयाल सैन, लालचन्द वशिष्ट, प्रशान्त दिनोदिया, कृष्ण भाकर व बीकानेर सत्यप्रकाश मारू आदि ने धरना शुरू किया।

धरने पर बैठने से पहले सबने मिलकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा जिसमे इतने दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिका का पता न लगने की बात भी कही गई। हम आपको बता दे की इस मामले में ग्रामीण एवम पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी प्रशासन को उचित कार्यवाही न करने के कारण फटकार लगा चुके है। AICC सदस्य और राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रही कृष्णा पूनिया भी नाबालिका के परिवार से मिलकर उनकी बात प्रशासन तक बात पहुचा चुकी है,परंतु अभी तक बालिका की कोई सुचना नही मिली है। ना ही पुलिस प्रशासन को बालिका की कोई जानकारी हाथ लगी है।

इस धरने से एक प्रतिनिधि मंडल SP से मिलकर भी उनको ज्ञापन सौप कर मामले से अवगत करवाया जिसमे SP ने SHO से बार कर 5 दिन में बालिका को ढूढ कर लाने का आश्वाशन दिया है। परंतु धरने पर बैठे लोगो ने साफ साफ शब्दों में कहा कि जब बालिका घर पर नही आती है,वो धरने पर बैठे रहेंगे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.