IPL 2018: लगातार दूसरी बार हैदराबाद की जीत के हीरो बने गब्बर

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ दूसरा मैच खेलते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज की. शिखर धवन (45) और फिर दीपक हुड्डा की 32 रनों की नाबाद और जुझारु पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद अपने दूसरे मैच में भी जीत दर्द करने में कामयाब रहा. अपने घरेलु मैदान स्टेडियम राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में मुंबई में भी अपना जबरदस्त दमखम दिखाया मगर सफल नहीं हो सकी.

Shikhar Dhawan

12 अप्रैल को हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेजबान टीम ने अपने कप्तान के फैसले को सही ठहराते हुए जबरदस्त गेंदबाजी का मुशायरा दिखाया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर मुंबई इंडियंस की टीम को समेट कर रख दिया. हैदराबाद ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

आख़िरी 3 ओवर में जमकर आया रोमांस

कल के मैच में आखिरी 3 ओवर हर किसी के रोए खड़े कर देने वाले थे क्रिकेट प्रेमी अपनी अपनी टीम को जबरदस्त सपोर्ट कर रहे थे हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के पाले में जीत खड़ी दिख रही थी और 14 गेंदों में 14 रन चाहिए थे कि तभी बुमराह की गेंद पर यूसुफ पठान अपना कैच पोलार्ड को दे बैठे. अब Krrish पर राशिद खान आए बुमराह ने राशिद खान को संभलने का मौका ही नहीं दिया अगली गेंद पर राशिद खान भी अपना कैच इशान किशन को दे बैठे. मुंबई इंडियन की टीम में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला लगातार बुमराह ने 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाकर गेम को एक नया रूप दे दिया हालांकि हैट्रिक लेने में बुमराह कामयाब नहीं हो सके.

अब 12 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी मगर सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते चले जा रहे थे यह ओवर मुस्ताफीजुर रहमान लेकर आए जिन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और 2 विकेट चटकाए. अब आखरी के ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 11 रन चाहिए थे जबकि उनके पास अब कोई भी विकेट गंवाने के लिए नहीं बचा था.

आखरी ओवर रोहित शर्मा ने कटिंग को दिया मगर क्रीज पर मौजूद दीपक हुड्डा ने फुल टच गेम को बाउंड्री लाइन के पार जड़ दिया जिसके बाद बॉलर की लाइन बिगड़ गई और हर गेंद पर यह मालूम नहीं चल रहा था कि मैच में क्या होने वाला है मगर हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए 1 विकेट से जीत दर्ज कर ही ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.