IPL की सबसे यादगार पारिया

IPL most memorable innings

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी. इस कार्यक्रम के तहत, आईपीएल का पहला मैच पांच अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं लीग का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 21 मई को होगा. आईपीएल का 10वा सीजन बस कुछ दिनों में शुरु होने वाला है. आइए टूर्नामेंट के इतिहास के 6 यादगार परियों पर एक नजर डालें.

क्रिस गेल – 66 गेंदों में 175 रन, रॉयल चैलेंजर्स विरुद्ध पुणे वॉरियर्स, आईपीएल 2013

क्रिस गेल की यह पारी आईपीएल के इतिहस के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया उच्तम स्कोर है और आईपीएल में यह सबसे तेज शतक भी है. इस पारी में क्रिस गेल ने कई सारे रिकॉर्ड बनाये जो अभी तक टूटे नहीं है. गेल की इस पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स ने 5 विकेट 263 रन बनाये थे. जो टी -20 के इतिहास में संयुक्त सर्वोच्च स्कोर था. रॉयल चैलेंजर्स के टीम ने यह मैच बड़े आराम से 130 रनों से जीत लिया था.

विराट कोहली – 58 गेंदों में 108 रन, रॉयल चैलेंजर्स विरुद्ध राइजिंग पुणे सुपरजेंट्स, आईपीएल 2016

विराट कोहली के इस सतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स ने राइजिंग पुणे सुपरजेंट्स के 191 रनों के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. जिसके दौरान वह आईपीएल सीजन में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले ख़िलाड़ी भी बन गए थे.

डेविड मिलर – 38 गेंदों पर 101 रन, किंग्स इलेवन विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स, आईपीएल 2013

डेविड मिलर की यह पारी उस समय आई जब किंग्स इलेवन को यह मैच हर हाल में जीतना था. डेविड मिलर जब बल्लेबाज़ी करने आए तब किंग्स इलेवन को मैच जीतने के लिए 12 ओवर में 140 रन चहिये थे. डेविड मिलर ने किंग्स इलेवन को यह मैच दो ओवर शेष रहते जीता दिया था. डेविड मिलर ने आखिरी 20 गेंदों में 74 रन ठोक डाले थे.

मनविंदर बिस्ला – 48 गेंदों में 89 रन, कोलकाता नाइटराइडर्स विरुद्ध सुपर किंग्स, फाइनल, आईपीएल 2012

सुपर किंग्स, जो आईपीएल खिताब की हैट-ट्रिक से सिर्फ एक कदम दूर थे, ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन का बड़ा स्कोर बना दिया था. दूसरी पारी में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मनविंदर बिस्ला ने 48 गेंदों में 89 रन बनाकर कोलकाता को आईपीएल चैंपियन बना दिया.

एम विजय – 52 गेंदों में 95 रन, सुपर किंग्स विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स, फाइनल, आईपीएल 2011

लीग चरण में अपनी किसी भी शुरुआत को बड़े स्कोर में परिवर्तित किए बिना फाइनल में पहुंचने के बाद विजय ने टूर्नामेंट के सबसे बड़े गेम में अपना सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेस्ट प्रदर्सन किया. उनकी माइक हस्सी के साथ 159 रनों की पार्टनरशिप ने मैच का रुख बदल दिया और चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स को फाइनल में हराकर आईपीएल का एक और ख़िताब अपने नाम कर लिया.

केविन पीटरसन – 64 गेंदों में 103 रन, डेयरडेविल्स विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स, आईपीएल 2012

केविन पीटरसन की यह पारी उन में से एक थी, जिनमे केविन ने अकेले अपने दम पर अपनी टीम को जीता दिला दी थी. उन्होंने मात्र 64 गेंदों में 103 रन बनाकर अपनी टीम दिल्ली को जीत दिला दी थी. यह केविन पीटरसन का टी 20 क्रिकेट में पहला शतक था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.