इंडो-नेपाल बॉर्डर पर की गई संयुक्त गश्ती

किशनगंज, दिघलबैंक:- बिहार के उत्तरी सीमावर्ती इलाकों में अपराध व तस्करी को रोकने के लिए आज भारत से 12वीं बटालियन, मोहामारी डी कम्पनी के एसएसबी जवान व नेपाल से नेपाल पुलिस, खैरबारी चौकी व नेपाल आर्म्स फ़ोर्स के द्वारा बॉर्डर पर संयुक्त गश्ती निकाली गयी।

इंडो-नेपाल बॉर्डर

गौरतलब है आजकल इलाके में मकई की फसल लगभग प्रत्येक खेतों में लगी हुई है। तस्कर मकई के खेतों की आड़ लेकर कहि तस्करी ना करे, इसलिए दोनों देश के जवान अपने रूटीन चार्ट में लगातार संयुक्त गश्ती को शामिल रखते हैं।

दोनो देश के जवानों द्वारा गश्ती धनतोला पंचायत के सीमावर्ती गाँव मोहामारी के मुखियाटोला से नेपाल के सुकुमबासी व भामटोली बॉर्डर तक निकाली गई। इस दौरान जवानों ने बॉर्डर की सीमा की भी निगरानी की। छोटे छोटे रास्तों व पद चिन्हों, जो कि बॉर्डर के आरपार थी, उनपर विशेष जांच कर उन पर निगाहें जमाए रखा। ऐसे मकई खेतों पर विशेष निगरानी की गयी जो कि बॉर्डर से बिल्कुल सटे हुए थे।

इंडो-नेपाल बॉर्डर

इन्ही सब गस्तियों का नतीजा है कि आए दिन तस्करों की जान पर बन आयी है। बताते चलें कि इस गश्ती के दौरान मोहामारी डी कम्पनी के एसएसबी से एस आई आतिस मोंडल, ए एस आई वाय लेपचा सिंह, मेजर गिरिजेश, मेजर श्रीकांत शामिल थे। तो वहीं नेपाल से नेपाल प्रहरी के ए एस आई वी.लिम्बु व हेड कॉन्स्टेबल अभिनारायन तथा नेपाल आर्म फ़ोर्स कल्पेश्वर बासटोला, कालीदास रॉय, दम्बर व दिनेश लिम्बु शामिल थे।

[स्रोत- निर्मल कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.